ETV Bharat / state

किन्नौर में NH-5 करीब 18 घंटे बाद हुआ बहाल, अभी भी बना हुआ है चट्टानें गिरने का खतरा

एनएच विभाग ने सुबह छह बजे से एनएच बहाली में लिए अपनी मशीन व मजदूरों को मौके पर सड़क बहाली क काम मे लगा रखा था, लेकिन सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें होने से मार्ग को बहाली में करीब अठारह घण्टे लगे.

किन्नौर में NH-5 बाधित
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:12 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में बंद हुआ एनएच-5 18 घंटे बाद बहाल हो गया है. एनएच-5 चट्टानें गिरने से बीते रात चोरा गांव के पास दस बजे बंद हो गया था. सड़क मार्ग के बंद होने से सैकड़ों पर्यटक और अन्य स्थानीय लोग भी फंसे गए थे, वहीं इन दिनों किन्नौर में सेब का सीजन भी जोरों पर है. सड़क पर कई घंटों सेब की गाड़ियां भी फंसी रही.

Kinnaur, NH-5 restored after about 18 hours, गांव चौरा, एनएच पांच पर चट्टानें गिरी, एनएच पांच अवरुद्ध, ईटीवी भारत
किन्नौर में NH-5 बाधित

एनएच विभाग ने सुबह छह बजे से एनएच बहाली में लिए अपनी मशीन व मजदूरों को मौके पर सड़क बहाली क काम मे लगा रखा था, लेकिन सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें होने से मार्ग को बहाली में करीब अठारह घण्टे लगे, वहीं दूसरी ओर रल्ली के समीप भी एनएच पर चट्टान गिरने से एनएच करीब तीन घण्टे बंद रहा, लेकिन रल्ली के समीप जल्द ही मार्ग बहाली हो गई थी. इन दोनों जगहों पर एनएच बंद होने से सैकड़ों पर्यटकों को व स्थानीय सेब बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Kinnaur, NH-5 restored after about 18 hours, गांव चौरा, एनएच पांच पर चट्टानें गिरी, एनएच पांच अवरुद्ध, ईटीवी भारत
मौके पर पहुंची जेसीबी.

बता दें कि चौरा के समीप अभी भी सड़क पर चट्टानें गिरने का खतरा बना हुआ है. इस बारे में एनएच जेई भावानगर मोहन नेगी ने बताया कि चौरा के समीप आज लगभग 2 बजे के करीब छोटे वाहनों के लिए मार्ग बहाली की गई थी और अब बड़े वाहनों के लिए साढ़े तीन बजे पूरी तरह एनएच बहाल किया गया है, लेकिन लोग इस मार्ग पर एहतिहात बरत कर चलें क्योंकि बारिश के चलते पहाड़ों पर चट्टानें कच्ची हो गई हैं जो कभी भी सड़क पर गिर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 किलोग्राम चरस समेत दो लोक गिरफ्तार, NDPS एक्ट रे तहत मामला दर्ज

किन्नौर: जिला किन्नौर में बंद हुआ एनएच-5 18 घंटे बाद बहाल हो गया है. एनएच-5 चट्टानें गिरने से बीते रात चोरा गांव के पास दस बजे बंद हो गया था. सड़क मार्ग के बंद होने से सैकड़ों पर्यटक और अन्य स्थानीय लोग भी फंसे गए थे, वहीं इन दिनों किन्नौर में सेब का सीजन भी जोरों पर है. सड़क पर कई घंटों सेब की गाड़ियां भी फंसी रही.

Kinnaur, NH-5 restored after about 18 hours, गांव चौरा, एनएच पांच पर चट्टानें गिरी, एनएच पांच अवरुद्ध, ईटीवी भारत
किन्नौर में NH-5 बाधित

एनएच विभाग ने सुबह छह बजे से एनएच बहाली में लिए अपनी मशीन व मजदूरों को मौके पर सड़क बहाली क काम मे लगा रखा था, लेकिन सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें होने से मार्ग को बहाली में करीब अठारह घण्टे लगे, वहीं दूसरी ओर रल्ली के समीप भी एनएच पर चट्टान गिरने से एनएच करीब तीन घण्टे बंद रहा, लेकिन रल्ली के समीप जल्द ही मार्ग बहाली हो गई थी. इन दोनों जगहों पर एनएच बंद होने से सैकड़ों पर्यटकों को व स्थानीय सेब बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Kinnaur, NH-5 restored after about 18 hours, गांव चौरा, एनएच पांच पर चट्टानें गिरी, एनएच पांच अवरुद्ध, ईटीवी भारत
मौके पर पहुंची जेसीबी.

बता दें कि चौरा के समीप अभी भी सड़क पर चट्टानें गिरने का खतरा बना हुआ है. इस बारे में एनएच जेई भावानगर मोहन नेगी ने बताया कि चौरा के समीप आज लगभग 2 बजे के करीब छोटे वाहनों के लिए मार्ग बहाली की गई थी और अब बड़े वाहनों के लिए साढ़े तीन बजे पूरी तरह एनएच बहाल किया गया है, लेकिन लोग इस मार्ग पर एहतिहात बरत कर चलें क्योंकि बारिश के चलते पहाड़ों पर चट्टानें कच्ची हो गई हैं जो कभी भी सड़क पर गिर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 किलोग्राम चरस समेत दो लोक गिरफ्तार, NDPS एक्ट रे तहत मामला दर्ज

Intro:किन्नौर में एनएच पांच करीब 18 घण्टे बाद हुआ बहाल,लोगो ने ली राहत की सांस,अभी भी एनएच पर चट्टान गिरने का बना है खतरा।

Body:जिला किन्नौर के प्रथम गाँव चौरा के समीप किन्नौर द्वार के एनएच पांच पर चट्टान गिरने से बीते रात दस बजे एनएच पांच अवरुद्ध हुआ था जिसके बाद सैकड़ो पर्यटक व अन्य स्थानीय लोग भी इस अवरुद्ध मार्ग पर फसे रहे वही इन दिनों किन्नौर में सेब का सीजन भी चला हुआ है और अठारह घण्टे से एनएच बन्द होने से सेब के बड़े वाहन भी ओस मार्ग पर फसे रहे।
Conclusion:एनएच विभाग ने सुबह छह बजे से एनएच बहाली में लिए अपनी मशीन व मजदूरों को मौके पर सड़क बहाली के कार्य मे लगा रखा था लेकिन सड़क पर चट्टान बड़े होने से मार्ग को बहाली में करीब अठारह घण्टे लगे,वही दूसरी ओर रल्ली के समीप भी एनएच पर चट्टान गिरने से एनएच करीब तीन घण्टे बन्द रहा लेकिन रल्ली के समीप जल्द ही मार्ग बहाली हो गयी थी। इन दोनों जगहों पर एनएच बन्द होने से सेकड़ो पर्यटकों को व स्थानीय सेब बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दे कि चौरा के समीप अभी भी सड़क पर चट्टान गिरने का खतरा बना हुआ है । इस बारे में एनएच जेई भावानगर मोहन नेगी ने बताया कि चौरा के समीप आज डेड बजे के करीब छोटे वहानों के लिए मार्ग बहाली की गई थी और अब बड़े वाहनो के लिए साढ़े तीन बजे पूरी तरह एनएच बहाल किया गया है लेकिन लोग इस मार्ग पर एतिहात बरत कर चले क्यों कि बारिश के चलते पहाड़ो पर चट्टान कच्चे हो गए है जो कभी भी सड़क लर खतरा बनकर उतर सकते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.