ETV Bharat / state

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने किया युवा संसद का आयोजन, कई विषयों पर की गई चर्चा - कुल्लू न्यूज

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुल्लू में एक दिवसीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

Nehru Youth Center Kullu organized youth parliament
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने किया युवा संसद का आयोजन
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 5:29 PM IST

कुल्लू: देश के युवाओं व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कुल्लू में युवा संसद आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में युवाओं व महिलाओं ने समाज मे फैली बुराइयों के बारे में चर्चा की और समाज में परिवर्तन लाने की भी बात कही, ताकि ग्रामीण स्तर तक युवा व महिला समाज को अच्छी दिशा की ओर परिवर्तित करने में सहायक हो सकें.

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुल्लू में एक दिवसीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम में कुल्लू खंड के विभिन्न महिला मंडल, युवक मंडल, एनजीओ, सेवा भारती, महिला कल्याण मंडल से लगभग ढाई सौ महिलाओं ने भाग लिया.

वीडियो

इस कार्यक्रम में समाज में फैली हुई विभिन्न बुराइयों के खिलाफ चर्चा की गई, जिसमें नशा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम सिंह से सवाल भी किए, जिसका उन्होंने जबाव भी दिया.

कार्यक्रम में महिला छेरिंग डोलमा ने अपने मन की बात कही. उन्होंने कहा कि वे माउंट एवरेस्ट चढ़ना चाहती है, लेकिन घर की स्थिति ठीक न होने के कारण ऐसा नहीं कर पा रही है. ऐसे में सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए क्या कर रही है.

वहीं, राम सिंह ने कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज को जोड़ने का कार्य मातृशक्ति कर रही है, लेकिन समाज में परिवर्तन लाने के लिए सभी युवाओं का शिक्षित होना जरूरी है.

एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि जब युवा वर्ग शिक्षित होने पर ही समाज में परिवर्तन संभव है. महिला मंडल और युवक मंडलों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. टेक्नोलॉजी एक ऐसा साधन है, जिससे व्यक्ति स्वयं सशक्त हो सकता है और दूसरों को भी सशक्त बना सकता है.

उन्होंने कहा कि कुल्लू में नशे ने एक गंभीर समस्या धारण कर ली है. इसमें हमारा युवा वर्ग फंसता जा रहा है, जो कि सोच का विषय है. समय रहते नशे के खिलाफ सख्त कदम न उठाने पर यह हमारे समाज और देश के लिए खतरे की घंटी है.

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्र ने कहा कि जिला कुल्लू के विभिन्न खंडों में भी आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

गौर रहे कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला कुल्लू के विभिन्न खंडों में युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं व महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिल सके और युवक मंडल व महिला मंडल इन जानकारियों के माध्यम से अपने आप को सशक्त बनाकर समाज को एक अच्छी दिशा प्रदान कर सकें.

ये भी पढ़ें: बिजली महादेव में सफाई अभियान, हिमालय की वादियों को स्वच्छ बनाये रखने की अपील

कुल्लू: देश के युवाओं व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कुल्लू में युवा संसद आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में युवाओं व महिलाओं ने समाज मे फैली बुराइयों के बारे में चर्चा की और समाज में परिवर्तन लाने की भी बात कही, ताकि ग्रामीण स्तर तक युवा व महिला समाज को अच्छी दिशा की ओर परिवर्तित करने में सहायक हो सकें.

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुल्लू में एक दिवसीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम में कुल्लू खंड के विभिन्न महिला मंडल, युवक मंडल, एनजीओ, सेवा भारती, महिला कल्याण मंडल से लगभग ढाई सौ महिलाओं ने भाग लिया.

वीडियो

इस कार्यक्रम में समाज में फैली हुई विभिन्न बुराइयों के खिलाफ चर्चा की गई, जिसमें नशा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम सिंह से सवाल भी किए, जिसका उन्होंने जबाव भी दिया.

कार्यक्रम में महिला छेरिंग डोलमा ने अपने मन की बात कही. उन्होंने कहा कि वे माउंट एवरेस्ट चढ़ना चाहती है, लेकिन घर की स्थिति ठीक न होने के कारण ऐसा नहीं कर पा रही है. ऐसे में सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए क्या कर रही है.

वहीं, राम सिंह ने कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज को जोड़ने का कार्य मातृशक्ति कर रही है, लेकिन समाज में परिवर्तन लाने के लिए सभी युवाओं का शिक्षित होना जरूरी है.

एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि जब युवा वर्ग शिक्षित होने पर ही समाज में परिवर्तन संभव है. महिला मंडल और युवक मंडलों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. टेक्नोलॉजी एक ऐसा साधन है, जिससे व्यक्ति स्वयं सशक्त हो सकता है और दूसरों को भी सशक्त बना सकता है.

उन्होंने कहा कि कुल्लू में नशे ने एक गंभीर समस्या धारण कर ली है. इसमें हमारा युवा वर्ग फंसता जा रहा है, जो कि सोच का विषय है. समय रहते नशे के खिलाफ सख्त कदम न उठाने पर यह हमारे समाज और देश के लिए खतरे की घंटी है.

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्र ने कहा कि जिला कुल्लू के विभिन्न खंडों में भी आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

गौर रहे कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला कुल्लू के विभिन्न खंडों में युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं व महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिल सके और युवक मंडल व महिला मंडल इन जानकारियों के माध्यम से अपने आप को सशक्त बनाकर समाज को एक अच्छी दिशा प्रदान कर सकें.

ये भी पढ़ें: बिजली महादेव में सफाई अभियान, हिमालय की वादियों को स्वच्छ बनाये रखने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.