ETV Bharat / state

नाथ संप्रदाय महासभा ने DC से लगाई गुहार, कहा- फोरलेन के निर्माण से हो रहा भारी नुकसान

जिया रामशिला सड़क मार्ग पर बारी नाला में भी फोरलेन के निर्माण कार्य से समाधि स्थल को हो रहा नुकसान गांव की ओर जाने वाले रास्ते भी खराब हो गए हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 9:05 PM IST

कुल्लूः जिले में हो रहे फोरलेन सड़क निर्माण के चलते जहां लोगों की जमीनों का कटाव हो रहा है वहीं, गांव की ओर जाने वाले रास्ते भी खराब हो गए हैं. जिया रामशिला सड़क मार्ग पर बारी नाला में भी फोरलेन के निर्माण कार्य से समाधि स्थल को नुकसान हो रहा है.

जानकारी देते महासंघ के अध्यक्ष

जिला कुल्लू नाथ सम्प्रदाय महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल महासभा के अध्यक्ष भूमि चंद की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू से मिला. प्रतिनिधिमंडल की ओर से डीसी कुल्लू से मांग की गई कि फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान बारी नाला में नाथ सम्प्रदाय के समाधि स्थलों को नैशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है. जिससे समाधि स्थल को नुकसान पहुंच रहा है.

उनका मानना है कि इससे आने वाले समय मे नाथ सम्प्रदाय को आने वाले समय मे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि बीडीओ को आरसीसी की दीवार देने के लिए तुरंत राशि जारी करने के निर्देश दिए जाए. नाथ सम्प्रदाय महासभा के अध्यक्ष भूमि चंद ने कहा कि महासभा की मांग पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए बारी नाला में स्थापित समाधि स्थल को नुकसान से बचाने के लिए आरसीसी की दीवार देने के लिए 2 लाख रुपये की राशि देने का आश्वासन दिया है.

कुल्लूः जिले में हो रहे फोरलेन सड़क निर्माण के चलते जहां लोगों की जमीनों का कटाव हो रहा है वहीं, गांव की ओर जाने वाले रास्ते भी खराब हो गए हैं. जिया रामशिला सड़क मार्ग पर बारी नाला में भी फोरलेन के निर्माण कार्य से समाधि स्थल को नुकसान हो रहा है.

जानकारी देते महासंघ के अध्यक्ष

जिला कुल्लू नाथ सम्प्रदाय महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल महासभा के अध्यक्ष भूमि चंद की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू से मिला. प्रतिनिधिमंडल की ओर से डीसी कुल्लू से मांग की गई कि फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान बारी नाला में नाथ सम्प्रदाय के समाधि स्थलों को नैशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है. जिससे समाधि स्थल को नुकसान पहुंच रहा है.

उनका मानना है कि इससे आने वाले समय मे नाथ सम्प्रदाय को आने वाले समय मे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि बीडीओ को आरसीसी की दीवार देने के लिए तुरंत राशि जारी करने के निर्देश दिए जाए. नाथ सम्प्रदाय महासभा के अध्यक्ष भूमि चंद ने कहा कि महासभा की मांग पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए बारी नाला में स्थापित समाधि स्थल को नुकसान से बचाने के लिए आरसीसी की दीवार देने के लिए 2 लाख रुपये की राशि देने का आश्वासन दिया है.

फोरलेन के कार्य से बारी नाला में समाधि स्थल को हो रहा है नुकसान
 नाथ संप्रदाय महासभा ने डीसी से समाधि स्थल को सरंक्षित करने की लगाई गुहार
डीसी ने प्रतिनिधि मंडल को दिया आश्वासन
कुल्लू
जिल्क़ कुल्लू में हो रहे फोरलेन सड़क निर्माण के चलते जहां लोगो की जमीनों का कटाव हो रहा है। वही, गांव की और जाने वाले रास्ते भी खराब हो गए है। वही, जिया रामशिला सड़क मार्ग पर सिथत बारी नाला में भी फोरलेन के निर्माण कार्य से समाधि स्थल को नुकसान हो रहा है। जिला कुल्लू नाथ सम्प्रदाय महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल महासभा के अध्यक्ष भूमि चंद की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू से मिला। प्रतिनिधिमंडल की ओर से डीसी कुल्लू से मांग की गई कि फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान बारी नाला में नाथ सम्प्रदाय के समाधि स्थलों को नैशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। जिससे समाधि स्थल को नुकसान पहुंच रहा है। जिससे आने वाले समय मे नाथ सम्प्रदाय को आने वाले समय मे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नाथ सम्प्रदाय महासभा के अध्यक्ष भूमि चंद ने कहा कि महासभा की मांग पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए बारी नाला में स्थापित समाधि स्थल को नुकसान से बचाने के लिए आरसीसी की दीवार देने के लिए 2 लाख रुपये की राशि देने का आश्वासन दिया है। साथ ही  उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि बीडीओ को आरसीसी की दीवार देने के लिए तुरंत राशि जारी करने के निर्देश दिए जाएं। इस अवसर पर नाथ सम्प्रदाय महासभा के अध्यक्ष बुद्धि सिंह, नाथ कमेटी बारी तुनी के अध्यक्ष कमल, सचिव नवरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेम लाल, सदस्य कुशव लाल, हरी चंद, राजेश कुमार, राजेश, विनोद कुमार, भेम चंद, वेद राम आदि मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.