मनाली: केलांग-लेह सड़क मार्ग पर अब छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. बड़े वाहनों को सड़क पर चलने के लिए अभी इंतजार करना होगा. बीआरओ के द्वारा मनाली-लेह सड़क मार्ग से बर्फ हटा दी गई है.
करीब तीन सप्ताह बाद खुला मनाली लेह मार्ग
सड़क किनारे अभी भी बर्फ की ऊंची दीवार है. जिसके चलते बड़े वाहनों को गुजरने के लिए मनाही की गई है. करीब तीन सप्ताह बाद बारालाचा दर्रा होकर मनाली-लेह सामरिक मार्ग अब छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है. पहले दिन लाहौल से 23 वाहनों को लेह की तरफ रवाना किया गया, जबकि पांच वाहन लेह से लाहौल पहुंचे. इन वाहनों में कुल 127 लोग बारालाचा दर्रा के आरपार हुए.
सड़क किनारे बर्फ की ऊंची दीवारें
पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बारालाचा दर्रा के आसपास अभी सड़क किनारे बर्फ की ऊंची दीवारें खड़ी होने से बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है.
बर्फ हटाने का काम जारी
सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि लेह जाने वाले वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर पहले छोड़ा गया, जबकि लेह की तरफ से सोमवार को महज पांच छोटे वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई. सड़क किनारे जमी बर्फ को हटाने का काम अभी जारी है.
बीआरओ ने बीते 28 मार्च को मनाली-लेह सामरिक मार्ग बहाल किया था, लेकिन लगातार हुई बर्फबारी के कारण यह मार्ग सुचारु रूप से अभी तक खुल नहीं पाया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें यहां