ETV Bharat / state

बंजार में विकास कार्यों पर सियासत तेज, सुरेंद्र शौरी बोले: दस्तावेज लेकर जनता के सामने आए कांग्रेस - कांग्रेस नेताओं

बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेसियों पर बौखलाहट में आरोप बयान देने का आरोप लगाया है. कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि कांग्रेस ने 5 साल में इतने काम नहीं किए जितने बीजेपी ने 2.5 सालों में किए हैं, जिससे अब वह बौखलाहट में आ गए हैं और जनता को गुमराह करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

बंजार कांग्रेस
बंजार कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:15 PM IST

कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर अब कांग्रेस व बीजेपी आमने-सामने आ गई है. बीते दिनों बंजार कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बीजेपी पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया था. वहीं, अब बीजेपी ने कांग्रेसियों को दस्तावेज पेश करने की बात कही है.

बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेसियों पर बौखलाहट में आरोप बयान देने का आरोप लगाया है. कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि कांग्रेस ने 5 साल में इतने काम नहीं किए जितने बीजेपी ने 2.5 सालों में किए हैं, जिससे अब वह बौखलाहट में आ गए हैं और जनता को गुमराह करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अगर बंजार कांग्रेस इतनी ही सच्ची है तो वह सभी विकास कार्यों के दस्तावेज लेकर आए,जिससे जनता को पता चल सके कि यह विकास कार्य किसके समय में पूरे हो रहे हैं. उन्होंने बंजार कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में सिर्फ घूमते फिरते और पार्टियां करते ही नजर आए जबकि जनता के साथ उनका कोई लगाव नहीं था. उन्होंने कहा कि शाही घराने के नेता अपने आप को जनता का हमदर्द बन रहे हैं.

विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि नाबार्ड के तहत कई बड़ी सड़कों का काम ढाई साल में डीपीआर बनाकर पूरा किया गया और मुख्यमंत्री की ओर से ही उनका शिलान्यास किया गया. अगर कांग्रेस दस्तावेज होने की बात कहती है तो वह दस्तावेज सामने लेकर आए और जनता ही उस पर अपना निर्णय सुनाएगी.

गौर रहे कि बीते दिनों बंजार कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया था. बंजार के कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह सभी काम पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में हुए हैं, जिनका श्रेय बीजेपी आज ले रही है.

ये भी पढ़ें: आशा कुमारी ने बीजेपी पर साधा निशाना

कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर अब कांग्रेस व बीजेपी आमने-सामने आ गई है. बीते दिनों बंजार कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बीजेपी पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया था. वहीं, अब बीजेपी ने कांग्रेसियों को दस्तावेज पेश करने की बात कही है.

बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेसियों पर बौखलाहट में आरोप बयान देने का आरोप लगाया है. कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि कांग्रेस ने 5 साल में इतने काम नहीं किए जितने बीजेपी ने 2.5 सालों में किए हैं, जिससे अब वह बौखलाहट में आ गए हैं और जनता को गुमराह करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अगर बंजार कांग्रेस इतनी ही सच्ची है तो वह सभी विकास कार्यों के दस्तावेज लेकर आए,जिससे जनता को पता चल सके कि यह विकास कार्य किसके समय में पूरे हो रहे हैं. उन्होंने बंजार कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में सिर्फ घूमते फिरते और पार्टियां करते ही नजर आए जबकि जनता के साथ उनका कोई लगाव नहीं था. उन्होंने कहा कि शाही घराने के नेता अपने आप को जनता का हमदर्द बन रहे हैं.

विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि नाबार्ड के तहत कई बड़ी सड़कों का काम ढाई साल में डीपीआर बनाकर पूरा किया गया और मुख्यमंत्री की ओर से ही उनका शिलान्यास किया गया. अगर कांग्रेस दस्तावेज होने की बात कहती है तो वह दस्तावेज सामने लेकर आए और जनता ही उस पर अपना निर्णय सुनाएगी.

गौर रहे कि बीते दिनों बंजार कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया था. बंजार के कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह सभी काम पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में हुए हैं, जिनका श्रेय बीजेपी आज ले रही है.

ये भी पढ़ें: आशा कुमारी ने बीजेपी पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.