ETV Bharat / state

निजी संस्थानों को दी गई सरकारी भूमि पर जल्द बैठक कर लिया जाएगा फैसला- विधायक सुंदर ठाकुर - Sunder Thakur attacks BJP

हिमाचल के जिला कुल्लू में वीरवार को विधायक सुंदर ठाकुर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल्द पूर्व भाजपा सरकार के समय निजी संस्थानों को दी गई सरकारी भूमि पर समीक्षा बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. (MLA Sunder Thakur press conference in Kullu) (Sunder Thakur attacks BJP)

MLA Sunder Thakur press conference in Kullu.
भाजपा पर विधायक सुंदर ठाकुर.
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 3:18 PM IST

कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर.

कुल्लू: जिला कुल्लू में पूर्व भाजपा सरकार के समय एक निजी संस्थान को मुफ्त में सरकारी भूमि दी गई है. ऐसे में अब निजी संस्थानों को दी गई भूमि पर भी एक समीक्षा बैठक की जाएगी और इस मामले पर भी प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा जल्द निर्णय लिया जाएगा. यह बात वीरवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कही. (MLA Sunder Thakur press conference in Kullu) (Sunder Thakur attacks BJP)

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि अगर किसी संस्थान को यहां पर अस्पताल बनाना है या फिर कॉलेज खोलना है तो उसका स्वागत है, लेकिन ऐसे संस्थान अपनी जमीन खरीदकर यह सब बनाएं ना कि मुफ्त में मिली सरकार की भूमि पर यह बनाए जाने चाहिए. विधायक ने कहा कि सरकारी भूमि पर सरकारी संस्थान खोले जाएंगे ताकि प्रदेश की जनता को सरकारी संस्थानों का लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय एक संस्थान को फायदा देने के लिए सरकारी भूमि मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई थी. ऐसे में अब जल्द ही इस पर एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी. वहीं, जिला कुल्लू में डीनोटिफाई हुए सरकारी कार्यालय के जवाब में विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि यह सरकारी कार्यालय पूर्व भाजपा सरकार के द्वारा बिना बजट के ही खोल दिया गए थे.

ये भी पढ़ें: करसोग में भाजपा की आक्रोश रैली, कार्यालयों को बंद करने पर होगा प्रदर्शन

ऐसे में अब कांग्रेस सरकार के द्वारा इसके लिए उचित बजट का प्रावधान किया जाएगा और स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी. ताकि इन सरकारी कार्यालय का आम जनता को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सरकारी कार्यालय को डीनोटिफाई करने को लेकर जनता के बीच झूठ फैला रही है, लेकिन आज जनता भी इस बात को जान चुकी है कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना वित्त विभाग की मंजूरी के सभी सरकारी कार्यालय खोले थे.

ये भी पढ़ें: वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और सेटलमेंट डिवीजन बंद करने को लेकर सराज में प्रदर्शन, घेराव की चेतावनी

कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर.

कुल्लू: जिला कुल्लू में पूर्व भाजपा सरकार के समय एक निजी संस्थान को मुफ्त में सरकारी भूमि दी गई है. ऐसे में अब निजी संस्थानों को दी गई भूमि पर भी एक समीक्षा बैठक की जाएगी और इस मामले पर भी प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा जल्द निर्णय लिया जाएगा. यह बात वीरवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कही. (MLA Sunder Thakur press conference in Kullu) (Sunder Thakur attacks BJP)

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि अगर किसी संस्थान को यहां पर अस्पताल बनाना है या फिर कॉलेज खोलना है तो उसका स्वागत है, लेकिन ऐसे संस्थान अपनी जमीन खरीदकर यह सब बनाएं ना कि मुफ्त में मिली सरकार की भूमि पर यह बनाए जाने चाहिए. विधायक ने कहा कि सरकारी भूमि पर सरकारी संस्थान खोले जाएंगे ताकि प्रदेश की जनता को सरकारी संस्थानों का लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय एक संस्थान को फायदा देने के लिए सरकारी भूमि मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई थी. ऐसे में अब जल्द ही इस पर एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी. वहीं, जिला कुल्लू में डीनोटिफाई हुए सरकारी कार्यालय के जवाब में विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि यह सरकारी कार्यालय पूर्व भाजपा सरकार के द्वारा बिना बजट के ही खोल दिया गए थे.

ये भी पढ़ें: करसोग में भाजपा की आक्रोश रैली, कार्यालयों को बंद करने पर होगा प्रदर्शन

ऐसे में अब कांग्रेस सरकार के द्वारा इसके लिए उचित बजट का प्रावधान किया जाएगा और स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी. ताकि इन सरकारी कार्यालय का आम जनता को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सरकारी कार्यालय को डीनोटिफाई करने को लेकर जनता के बीच झूठ फैला रही है, लेकिन आज जनता भी इस बात को जान चुकी है कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना वित्त विभाग की मंजूरी के सभी सरकारी कार्यालय खोले थे.

ये भी पढ़ें: वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और सेटलमेंट डिवीजन बंद करने को लेकर सराज में प्रदर्शन, घेराव की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.