कुल्लू: नगर परिषद कुल्लु में अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों पर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने असंतोष जताया है. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का कहना है कि कुल्लू शहर में जिन गलियों को पक्का किया जा रहा है, उनमें अनियमितताएं बरती जा रही हैं और साथ ही तकनीकी तरीके से सभी कार्यों को नहीं किया जा रहा है.
पूर्व विधायक ने सरवरी में लिफ्ट और सुल्तानपुर के लिए ओवरहेड ब्रिज के निर्माण की भी सरकार से मांग रखी है. कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सबवे, सरवरी में लिफ्ट का निर्माण और सुल्तानपुर जाने के लिए ओवरहेड ब्रिज के निर्माण कार्य को सरकार के समक्ष रखा था. इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया गया था, लेकिन उस समय इन तीनों ही परियोजनाओं को उपयुक्त नहीं बताया गया था.
महेश्वर सिंह ने कहा कि आज जब सबवे का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है तो ऐसे में जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बाकी दो परियोजनाओं का काम भी शुरू किया जाना चाहिए. महेश्वर सिंह ने कहा कि कुल्लू नगर परिषद के तहत इन दिनों कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, लेकिन उनमें तकनीकी दिक्कतों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
महेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार को समय-समय पर इन निर्माण कार्यों की जांच भी करवानी चाहिए ताकि अमृत योजना के तहत लगाया जा रहा पैसा सही तरीके से जनता पर खर्च हो सके. उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर में कुछ गलियों को भी पक्का किया जा रहा है, लेकिन वहां पर सीवरेज के चैम्बर को ऊंचा नहीं किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में गली के खराब होने का खतरा भी बना हुआ है.
गौर रहे कि सरवरी में लिफ्ट के लगने से सरवरी से ढालपुर पहुंचने में लोगों को आसानी होगी. वहीं, सुल्तानपुर के लिए भी ओवरहेड ब्रिज बनने से लोगों के लिए सड़क दुर्घटना का खतरा कम हो जाएगा.