कुल्लू: जिला कुल्लू की मनाली विधानसभा क्षेत्र के सारी गांव के लिए अब दिन के समय भी बस की सुविधा मिलेगी. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सरवरी बस अड्डा से इस बस को हरी झंडी दिखाई और दोपहर को भी अतिरिक्त बस सेवा मिलने पर ग्रामीणों को बधाई दी. इससे पहले सारी गांव के लिए सुबह व शाम के समय ही बस की सेवा उपलब्ध थी. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से मांग रखी थी कि दोपहर के लिए बस सेवा को शुरू किया जाए. ताकि यहां लोगों को बस की सुविधा मिल सके.
लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब दोपहर के लिए भी एक बस सेवा शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि सारी क्षेत्र के ग्रामीणों की यह मांग लंबे समय से चल रही थी. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह व उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ चर्चा की. जिस पर उन्होंने तुरंत बस सेवा को शुरू करने के बारे में भी निर्देश जारी किया और अब यह बस सेवा शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि कुल्लू का बस अड्डा भी पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा तत्कालीन परिवहन मंत्री जी एस बाली द्वारा इसका शुभारंभ किया गया था. आज इस बस अड्डे स से हजारों लोगों को फायदा भी मिल रहा है. ऐसे में भाजपा के द्वारा जो बयानबाजी की जा रही है, वह ठीक नहीं है और विकास कार्यों की यह प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा जनता को जो गारंटी दी गई है, उन्हें भी समय पर पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'कैबिनेट में जनता को परेशान करने वाले निर्णय ले रही सरकार, जनहित के कार्यों पर केंद्रित करे ध्यान'