ETV Bharat / state

मनाली में अधिकारियों के साथ मंत्री गोविंद ठाकुर ने की बैठक, तय समय पर परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश - हिमाचल न्यूज

मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में बस अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. इसका निर्माण जोरों पर है. मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे. 938.65 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के प्रशासनिक खंड का निर्माण कार्य अगले दो महीनों में पूरा करने के लिए विभाग को कहा गया है.

kullu
फोटो
author img

By

Published : May 27, 2021, 1:28 PM IST

मनाली/कुल्लू : शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में विभागीय अभियंताओं के साथ विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विकास की गति में ठहराव न आए, इसी दृष्टि से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोरोनो कर्फ्यू के बावजूद निर्माण कार्यों के लिए छूट दी है. हार्डवेयर और निर्माण सामग्री की दुकानों को खोलने के अलग से आदेश जारी किए गए हैं.

तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली में ब्यास नदी के वाम तट को जोड़ने वाला तथा सोलंग घाटी, जनजातीय जिला लाहौल-स्पिति को एप्रोच वाला महत्वपूर्ण पुल का निर्माण अंतिम चरण पर है. 7.60 करोड़ की लागत से खड़ीहार से लिंगर-बान्सु सड़क का निर्माण कार्य जून 2021 तक पूरा करने के प्रयास किया जाएगा.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में बस अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. इसका निर्माण जोरों पर है. मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे. 938.65 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के प्रशासनिक खंड का निर्माण कार्य अगले दो महीनों में पूरा करने के लिए विभाग को कहा गया है.

जल जीवन मिशन के तहत 5.95 करोड़ रुपये

गोविंद सिंह ठाकुर ने लोक निर्माण और जल शक्ति विभागों के अभियंताओं से कहा है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न सड़कों, पुलों व पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य को तय समय सीमा अवधि में पूरा करने के प्रयास किए जाए. कोरोना का संकट के बीच निर्माण कार्य में थोड़ा व्यवधान आना स्वाभाविक है, लेकिन प्रतिबद्धता के साथ काम किया जाए तो निश्चित अवधि तक कार्यों को पूरा करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए.

ग्राम पंचायत बराण के हर घर को जल सुविधा प्रदान करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 5.95 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है. उन्होंने कहा कि 8 करोड़ की लागत से 17 मील पुल बनकर तैयार हो चुका है. इससे अनेक गांवों को सुविधा मिलेगी.

ऑक्सीजन की कमी नहीं

शिक्षा मंत्री ने केन्द्र द्वारा प्रदेश के लिए ऑक्सीजन का कोटा 30 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 40 मीट्रिक टन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. डीसीएचसी कुल्लू में प्रत्येक बिस्तर में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित बनाई गई है. कोविड मरीजों की देखभाल कर रहे किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है.

कोरोना की स्थिति स्वास्थ्य विभाग से कर रहे नियमित समीक्षा

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से प्रत्येक व्यक्ति को अपना बचाव करना है. हालांकि कर्फ्यू लगाने से मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा चिंता का सबब बना हुआ है. अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए उपचार की बढ़िया सुविधा मिले, इसके लिए वह हर रोज स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा कर रहे हैं. जहां पर भी किसी प्रकार की कमी दिखाई देती है अथवा लोगों की मांग आती है, उसी प्रकार की व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शिमला में HRTC के 779 चालक-परिचालकों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

मनाली/कुल्लू : शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में विभागीय अभियंताओं के साथ विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विकास की गति में ठहराव न आए, इसी दृष्टि से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोरोनो कर्फ्यू के बावजूद निर्माण कार्यों के लिए छूट दी है. हार्डवेयर और निर्माण सामग्री की दुकानों को खोलने के अलग से आदेश जारी किए गए हैं.

तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली में ब्यास नदी के वाम तट को जोड़ने वाला तथा सोलंग घाटी, जनजातीय जिला लाहौल-स्पिति को एप्रोच वाला महत्वपूर्ण पुल का निर्माण अंतिम चरण पर है. 7.60 करोड़ की लागत से खड़ीहार से लिंगर-बान्सु सड़क का निर्माण कार्य जून 2021 तक पूरा करने के प्रयास किया जाएगा.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में बस अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. इसका निर्माण जोरों पर है. मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे. 938.65 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के प्रशासनिक खंड का निर्माण कार्य अगले दो महीनों में पूरा करने के लिए विभाग को कहा गया है.

जल जीवन मिशन के तहत 5.95 करोड़ रुपये

गोविंद सिंह ठाकुर ने लोक निर्माण और जल शक्ति विभागों के अभियंताओं से कहा है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न सड़कों, पुलों व पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य को तय समय सीमा अवधि में पूरा करने के प्रयास किए जाए. कोरोना का संकट के बीच निर्माण कार्य में थोड़ा व्यवधान आना स्वाभाविक है, लेकिन प्रतिबद्धता के साथ काम किया जाए तो निश्चित अवधि तक कार्यों को पूरा करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए.

ग्राम पंचायत बराण के हर घर को जल सुविधा प्रदान करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 5.95 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है. उन्होंने कहा कि 8 करोड़ की लागत से 17 मील पुल बनकर तैयार हो चुका है. इससे अनेक गांवों को सुविधा मिलेगी.

ऑक्सीजन की कमी नहीं

शिक्षा मंत्री ने केन्द्र द्वारा प्रदेश के लिए ऑक्सीजन का कोटा 30 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 40 मीट्रिक टन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. डीसीएचसी कुल्लू में प्रत्येक बिस्तर में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित बनाई गई है. कोविड मरीजों की देखभाल कर रहे किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है.

कोरोना की स्थिति स्वास्थ्य विभाग से कर रहे नियमित समीक्षा

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से प्रत्येक व्यक्ति को अपना बचाव करना है. हालांकि कर्फ्यू लगाने से मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा चिंता का सबब बना हुआ है. अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए उपचार की बढ़िया सुविधा मिले, इसके लिए वह हर रोज स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा कर रहे हैं. जहां पर भी किसी प्रकार की कमी दिखाई देती है अथवा लोगों की मांग आती है, उसी प्रकार की व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शिमला में HRTC के 779 चालक-परिचालकों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.