कुल्लू: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ फोजल के निकटवर्ती गांव चिड़यागी का दौरा किया और वहां अग्निकांड पीड़ितों का हाल-चाल पूछा. उन्होंने अग्निकांड पीड़ितों को एक लाख 63 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की.
गोविंद सिंह ने कहा कि 15 नवंबर (शुक्रवार) हुए अग्निकांड से चिड़यागी गांव में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अग्निकांड पीड़ितों को प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं. अन्य माध्यमों से भी पीड़ितों की मदद की जाएगी. इस अवसर पर वन मंत्री के साथ एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा, डीएफओ नीरज चड्डा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 को मनाली विधानसभा क्षेत्र के चड़याड़ी गांव में एक लकड़ी के मकान में आग लग गई. लकड़ी का यह मकान काष्ठ कुणी शैली का था. मकान में तीन परिवार रहते थे. घटना के वक्त परिवार के लोग मकान में मौजूद थे. अचानक घर से धूंआ उड़ता देखकर परिवार के सभी सदस्य बाहर निकले और देखते ही देखते मकान पूरी तरह से जल गया था.
ये भी पढ़ें: महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, DAV कॉलेज ने बनाया अपना दबदबा