कुल्लू: भुंतर के मणिकर्ण चौक पर बीते दिनों एक पेंटर पर जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति को भुंतर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने बताया कि महिला मित्र पर अभद्र छींटाकशी से आहत होकर उसने पेंटर पर हमला किया.
डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि आरोपी से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की रात घायल राम लाल व आरोपी अजय पाल जो महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है, कमरे में साथ बैठे थे. जिस दौरान राम लाल ने अजय की महिला मित्र को लेकर कुछ अभद्र बातें बोल दीं. जिसके बाद तैश में आकर अजय ने पेंटर राम लाल पर लोहे की रॉड से घातक हमला कर दिया.
भुंतर पुलिस ने आरोपी अजय को फॉरेस्ट कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. डीएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि मामला लगभग हल हो गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी को अदालत में पेश किए जाने की प्रक्रिया जारी है.
बता दें कि बीते 11 फरवरी को भुंतर में फर्नीचर की दुकान पर पेंटर का काम करने वाले बिहार के रहने वाले राम लाल पर जानलेवा हमला किया गया था. आरोपी ने राम लाल को घायल हालत में बेड बॉक्स में बंद कर रखा था. मजदूरों द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.