मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में 2 से 6 जनवरी तक मनाए जाने वाले पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. मिनी सचिवालय में विंटर कार्निवल 2020 की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने की.
बैठक में 2 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक मनाए जाने वाले कार्निवल को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया. इस बैठक में सभी सदस्यों से विंटर कार्निवल को और अधिक अच्छा बनाने के लिए सुझाव मांगे गए.
कार्निवाल की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि विंटर कार्निवल 2020 की तैयारियों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया और सभी सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए कि किस तरह विंटर कार्निवल को अच्छा मनाया ला सकता है.
उन्होनें कहा कि विंटर कार्निवल 2020 में हर साल की तरह इस साल भी अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें विंटर क्वीन मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी. उन्होंने कहा कि विंटर क्वीन के ऑडिशन की तारीख जल्द तय की जायेगी.
बता दें कि मनाली में हर साल राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से कलाकार भाग लेते है. विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण माइन्स तापमान में होने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में भी अलग अलग राज्यों से लड़कियां भाग लेने के लिए मनाली पंहुचती हैं. इसके अलावा इस कार्निवाल में घाटी की प्राचीन संस्कृति को भी देखने का मैाका मिलता है.
ये भी पढ़ें: खनन और वन विभाग के कर्मियों पर खनन माफिया का हमला...मौके से विस्फोटक भी बरामद