कुल्लू: देश के रोमांचक सड़क मार्ग मनाली-लेह सड़क मार्ग पर तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही बंद रही. बारालाचा दर्रे पर हुए ताजा हिमपात के बाद सड़क पर भूस्खलन ने बीआरओ की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.
इससे पहले जिंगजिंग बार के पास एक ट्रक सड़क पर पलट गया था. जिसे बीआरओ की मशीन द्वारा सड़क से हटाकर किनारे कर दिया गया. लेकिन अब बारालाचा दर्रे के पास सड़क के साथ ही भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही सड़क मार्ग पर पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है.
हालांकि मनाली की ओर से पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटकों को केलंग व दारचा में रोक दिया गया. वहीं, मोटरसाइकिल पर जा रहे पर्यटकों ने भी होटलों में सहारा लिया हुआ है. पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दे रहा है.
वहीं, बीआरओ की मशीनरी सड़क को बहाल करने के लिए कार्य में जुट गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा. ऐसे में जैसे ही सड़क मार्ग बहाल होता है तो वाहनों को आर-पार करने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी.
एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि तीसरे दिन भी मनाली-लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही. बीआरओ की मशीनरी भूस्खलन को हटाने के लिए मौके पर पहुंच गई है और जल्द ही सड़क मार्ग को वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा. जब तक सड़क मार्ग बहाल नहीं होता है तो कोई भी पर्यटक आगे जाने का खतरा मोल न ले.