ETV Bharat / state

बहाल हुआ मनाली लेह सड़क मार्ग, SH-26 जंगल कैंप और मडग्रान नाले के पास अभी भी बाधित

मनाली लेह मार्ग को बीआरओ (Border Roads Organisation) वाहनों की आवाजाही के लिए मंगलवार को खोल दिया गया है. भूस्खलन और बढ़ते जल स्तर के कारण उदयपुर से किलाड़ तक की सड़क अभी भी जंगल कैंप नाला और मडग्रान नाले के पास बंद है. लोगों को इस रूट पर यात्रा ना करने की सलाह दी गई है.

manali leh road restored by bro in kullu
फोटो.
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 12:11 PM IST

लाहौल स्पीति: भारी बारिश के कारण बंद हुए मनाली लेह मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए मंगलवार को खोल दिया गया है. मनाली लेह मार्ग सोमवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन के चलते बंद हो गया था.

इसके साथ ही बीते दिन हुई भारी बारिश से नदी नाले उफान पर थे और कई जगहों पर सड़क वाहनों की आवजही के लिए बन्द हो गई थी, लेकिन बीआरओ (BRO) की मशीनरी ने मंगलवार को मौसम साफ रहने पर सड़क से मलबा हटा दिया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ (Border Roads Organisation) 70RCC के अनुसार NH-003 मनाली-लेह राजमार्ग यातायात के लिए सुरक्षित है. अब दारचा से लेह के लिए वाहनों की आवाजाही की अनुमति दे दी गई है.

एसपी लाहौल स्पीति ने जानकारी देते हुए कहा कि SH-26 अभी भी बाधित है. भारी बारिश, भूस्खलन और बढ़ते जल स्तर के कारण उदयपुर से किलाड़ तक की सड़क अभी भी जंगल कैंप नाला और मडग्रान नाले के पास बंद है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगली जानकारी मिलने तक इस रूट पर यात्रा करने से बचें और आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क करें.

लाहौल स्पीति: भारी बारिश के कारण बंद हुए मनाली लेह मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए मंगलवार को खोल दिया गया है. मनाली लेह मार्ग सोमवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन के चलते बंद हो गया था.

इसके साथ ही बीते दिन हुई भारी बारिश से नदी नाले उफान पर थे और कई जगहों पर सड़क वाहनों की आवजही के लिए बन्द हो गई थी, लेकिन बीआरओ (BRO) की मशीनरी ने मंगलवार को मौसम साफ रहने पर सड़क से मलबा हटा दिया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ (Border Roads Organisation) 70RCC के अनुसार NH-003 मनाली-लेह राजमार्ग यातायात के लिए सुरक्षित है. अब दारचा से लेह के लिए वाहनों की आवाजाही की अनुमति दे दी गई है.

एसपी लाहौल स्पीति ने जानकारी देते हुए कहा कि SH-26 अभी भी बाधित है. भारी बारिश, भूस्खलन और बढ़ते जल स्तर के कारण उदयपुर से किलाड़ तक की सड़क अभी भी जंगल कैंप नाला और मडग्रान नाले के पास बंद है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगली जानकारी मिलने तक इस रूट पर यात्रा करने से बचें और आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क करें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश का कहर! नदी-नाले उफान पर... हाईवे समेत कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित

भारी बारिश से लाहौल में उफान पर नदी-नाले, लेह जाने वाले यात्रियों को सतर्क रहने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.