लाहौल स्पीति: भारी बारिश के कारण बंद हुए मनाली लेह मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए मंगलवार को खोल दिया गया है. मनाली लेह मार्ग सोमवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन के चलते बंद हो गया था.
इसके साथ ही बीते दिन हुई भारी बारिश से नदी नाले उफान पर थे और कई जगहों पर सड़क वाहनों की आवजही के लिए बन्द हो गई थी, लेकिन बीआरओ (BRO) की मशीनरी ने मंगलवार को मौसम साफ रहने पर सड़क से मलबा हटा दिया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ (Border Roads Organisation) 70RCC के अनुसार NH-003 मनाली-लेह राजमार्ग यातायात के लिए सुरक्षित है. अब दारचा से लेह के लिए वाहनों की आवाजाही की अनुमति दे दी गई है.
एसपी लाहौल स्पीति ने जानकारी देते हुए कहा कि SH-26 अभी भी बाधित है. भारी बारिश, भूस्खलन और बढ़ते जल स्तर के कारण उदयपुर से किलाड़ तक की सड़क अभी भी जंगल कैंप नाला और मडग्रान नाले के पास बंद है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगली जानकारी मिलने तक इस रूट पर यात्रा करने से बचें और आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क करें.
भारी बारिश से लाहौल में उफान पर नदी-नाले, लेह जाने वाले यात्रियों को सतर्क रहने के निर्देश