ETV Bharat / state

बीते तीन दिनों से फंसे लोगों ने ली राहत की सांस, आवाजाही के लिए बहाल हुआ मनाली केलांग लेह मार्ग - भूस्खलन होने से मनाली केलांग लेह मार्ग बंद

मनाली केलांग लेह मार्ग आज डेढ़ दिनों के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. मार्ग के बहाल होने से यंहा पर फंसे वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है.

मनाली केलांग लेह मार्ग
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 1:55 PM IST

कुल्लू/मनाली: जिला का मनाली केलांग लेह मार्ग बुधवार देर शाम वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. 19 अगस्त की रात से मढ़ी के समीप भूस्खलन होने से मनाली केलांग लेह मार्ग बंद पड़ा था. मार्ग बहाल होने से वंहा पर फंसे वाहन चालकों ने ली राहत की सांस ली है.

मनाली केलांग लेह मार्ग को भले ही वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन अभी भी इस मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. बता दें कि बीते 19 अगस्त को मनाली लेह मार्ग पर मढ़ी के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था. जिसकी चपेट में तेल का टैंकर भी आ गया था. हालांकि इस घटना से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था.

वीडियो

बता दें कि बारिश के कारण चंडीगढ़ से मनाली के मध्य भी इसी तरह पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है. बुधवार दोपहर बाद जंहा मार्ग बहाल होने से यहां पर फंसे लोगो ने राहत की सांस ली है. वहीं, लोगों ने बताया कि वह पिछले तीन चार दिनों से यहां पर फंसे हुए थे और आज मार्ग बहाल होने से वह यहां से निकल पाये हैं.

कुल्लू/मनाली: जिला का मनाली केलांग लेह मार्ग बुधवार देर शाम वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. 19 अगस्त की रात से मढ़ी के समीप भूस्खलन होने से मनाली केलांग लेह मार्ग बंद पड़ा था. मार्ग बहाल होने से वंहा पर फंसे वाहन चालकों ने ली राहत की सांस ली है.

मनाली केलांग लेह मार्ग को भले ही वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन अभी भी इस मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. बता दें कि बीते 19 अगस्त को मनाली लेह मार्ग पर मढ़ी के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था. जिसकी चपेट में तेल का टैंकर भी आ गया था. हालांकि इस घटना से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था.

वीडियो

बता दें कि बारिश के कारण चंडीगढ़ से मनाली के मध्य भी इसी तरह पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है. बुधवार दोपहर बाद जंहा मार्ग बहाल होने से यहां पर फंसे लोगो ने राहत की सांस ली है. वहीं, लोगों ने बताया कि वह पिछले तीन चार दिनों से यहां पर फंसे हुए थे और आज मार्ग बहाल होने से वह यहां से निकल पाये हैं.

Intro:लोकेशन मनाली

मनाली केलांग लेह मार्ग आज देर शाम वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बहाल ।

19 अगस्त की रात से मढी के समीप भूस्खलन होने से बंद था मनाली केलांग लेह मार्ग।

मार्ग बहाल होने से वंहा पर फंसे वाहन चालकों ने ली राहत की सांस Body:एंकर:- मनाली केलांग लेह मार्ग आज डेढ़ दिनों के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है । मार्ग के बहाल होने से यंहा पर फंसे वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है । हालंकि मार्ग बेशक आज शाम को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है किन्तु अभी भी इस मार्ग पर पहाडी से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है । बता दें कि बीते 19 अगस्त को मनाली लेह मार्ग पर मढ़ी के समीप पहाडी से भूस्खलन हुआ था और एक तेल का टैंकर इसकी चपेट में आ गया था। हालंकि इस घटना से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नही हुआ था । यह घटना सिर्फ मनाली लेह हाईवे के नही है अपितु इसके अलावा चंडीगढ से मनाली के मध्य भी इसी तरह पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है । आज दोपहर बाद जंहा मार्ग बहाल होने से यंहा पर फंसे लोगो ने राहत की सांस ली है वंही उन्होने बताया कि वह पिछले तीन चार दिन से यंहा पर फंसे हुए थे और आज मार्ग बहाल होने से वह यंहा से निकल पाये हैं ।

बाइट:- विनय, वाहन चालक।

वीओ:- वंही 38BRTF के कमांडर उमा शंकर ने बताया कि मार्ग को आज ब्लास्टिंग कर के वाहनों के बहाल कर दिया है । उन्होने कहा कि पिछले दो तीन दिन से मनाली लेह हाईवे पहाडी पर भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया था जिसे अब बहाल कर दिया गया है ।

बाइट:- उमा शंकर ,कमांडर,38BRTFConclusion:मार्ग बहाल होने से जंहा मनाली लेह मार्ग पर फंसे लोगो ने राहत की सांस ली है । वंही अभी भी इस मार्ग पर रात के समय सफर करना खतरे से खाली नही है । इस मार्ग को दुनिया के सबसे खतरनाक मार्गो में से एक माना जाता है और इसी मार्ग पर हर साल कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.