कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के प्रीणी में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब आरोपी कार ड्राइवर को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया मनाली पुलिस द्वारा पूरी की जा रही है.
क्या है मामला: मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला 5 जनवरी 2024 का है. प्रीणी में 5 जनवरी की देर रात हिट एंड रन मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक कार ड्राइवर ने रास्ते से जाते हुए राहगीर राहुल रावल को टक्कर मार दी और उसके बाद फौरन मौके से भाग खड़ा हुआ. छेरिंग वांगचुक द्वारा मामले की शिकायत थाना मनाली में की गई. जिसके बाद मनाली पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी.
मंडी का रहने वाला आरोपी: इसी बीच पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में राहगीर को टक्कर मारने के बाद एक कार मौके से भागती हुई नजर आई. कार के नंबर के आधार पर जांच कर मनाली पुलिस ने कार के मालिक का पता लगाया. हिट एंड रन मामले में उस दिन गाड़ी रोहित कुमार चला रहा था. जो कि मंडी जिले का रहने वाला है. पुलिस ने ड्राइवर का पता लगाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में संलिप्त गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है.
मंडी हिट एंड रन मामला: गौरतलब है कि 5 जनवरी 2024 को मंडी के पंडोह में भी हिट एंड रन का मामला सामने आया था. मामले में पंजाब के एक टूरिस्ट ने लाहौल-स्पीति के रहने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कार से टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया. जिसे मंडी पुलिस ने मनाली से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं: जानिए उस कानून को जिसकी वजह से हड़ताल पर गए वाहन चालक
ये भी पढ़ें: मंडी हिट एंड रन मामले में मनाली में पंजाब का टूरिस्ट गिरफ्तार