कुल्लू: मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली नगर परिषद की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. ठाकुर ने मनाली में सड़कों, गलियों और परनालियों की सफाई करने वाली आधुनिक मशीनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से मनाली में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की.
करोड़ों की मशीनों से होगी मनाली की सफाई
1.3 करोड़ रुपये की लागत वाली ये मशीनें मनाली नगर परिषद को पावर ग्रिड ऑफ इण्डिया ने सामुदायिक सामाजिक दायित्व यानि सीएसआर के तहत प्रदान की हैं. इस अवसर पर मनाली माॅल रोड में जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहर की स्वच्छता को और अधिक बेहतरा करने के लिए यह मशीनें कारगर साबित होंगी. पूरे शहर की सफाई करने में पहले से काफी कम समय लगेगा.
पुस्तकालय के लिए पुस्तकें दान करने की अपील
गोविंद ठाकुर ने नगर परिषद की ओर से पाठकों की सुविधा के लिए स्थापित किए गए पुस्तकालय का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की चिरकाल से स्थानीय लोगों की मांग थी जो अब पूरी हुई है. पुस्कालय के लिए ठाकुर कुंज लाल दामोदरी देवी न्यास से पुस्तकें प्रदान की जाएंगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पुस्तकालय के लिए पुस्तकें दान करने के लिए आगे आएं.
युवाओं से बुजुर्गों का ख्याल रखने का आह्वान
गोविंद ठाकुर ने मनाली में ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित डे-केयर सेंटर का भी शुभारंभ किया. उन्होंनेे कहा कि डे-केयर सेंटर में वरिष्ठ जनों के मनोरंजन के लिए सुविधाओं का सृजन किया जाएगा. इस केन्द्र में उन्हें समय व्यतीत करने में सुगमता होगी. हालांकि उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने घरों में बड़े बुजुर्गों की अच्छे से देखभाल करें और उनका सम्मान करें ताकि वह अपने आप को अकेला न समझें.
ये भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना के बाद मौसम ने किसानों को रुलाया