मनाली: वैश्विक महामारी के इस दौर में मरीजों को किसी प्रकार से ऑक्सीजन सिलेंडर की परेशानी न हो इसको लेकर मनाली एडवेंचर टुअर ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया है. एसोसिएशन के सदस्यों ने ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से बीमार मरीजों और जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्णय लिया है.
हालांकि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेट हुए लोगों की समस्या को देखते हुए एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की व्यवस्था की है. एसोसिएशन की ओर से मरीज को यह सेवा मुफ्त प्रदान की जाएगा. ऑक्सीजन सिलेंडर उन जरूरतमंद मरीजों को घर पर उपलब्ध करवाए जाएगा, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. इसके लिए उन मरीजों के पास डॉक्टर का परामर्श पर्ची का होना आवश्यक है.
पर्यटकों के ऑक्सीजन से स्थापित किया ऑक्सीजन बैंक
एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि कोरोना के चलते उनका कार्य मार्च 2020 से ठप पड़ा है. एडवेंचर टुअर के दौरान कई बार पहाड़ चढ़ने के लिए पर्वतारोही पर्यटकों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. उनके लिए एडवेंचर टुअर अपने पास ऑक्सीजन सिलेंडरों का स्टॉक रखते हैं. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्यों ने अपना कारोबार चलाने के लिए रखे ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्रित कर ऑक्सीजन बैंक स्थापित कर नेक कार्य किया है.
एसोसिएशन ने एकत्र किए 25 ऑक्सीजन सिलेंडर
इस वैश्विक महामारी को देखते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने ऑक्सीजन बैंक गठित किया है. सदस्यों ने अपने अपने ऑक्सीजन सिलेंडरों को एकत्रित कर ऑक्सीजन बैंक में 25 सिलेंडर एकत्रित कर लिए हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर उन जरूरतमंद मरीजों को घर पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. जरूरतमंद विशाल ठाकुर, महामंत्री मनाली एडवेंचर टुअर ऑपरेटर एसोसिएशन से संपर्क कर मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने दूर किया सांसों का संकट, हमीरपुर के लिए 20 लाख खर्च कर भेजे 50 ऑक्सीजन सिलेंडर