कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते जगतसुख में एक व्यक्ति के द्वारा कैफे संचालक की टांग पर गोली मार दी गई. वहीं, इस घटना में कैफे का संचालक और गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका अब नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. वहीं, कुल्लू पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैफे कर्मचारियों ने संचालक को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. जिसके बाद कैफे संचालक की शिकायत पर दबंग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. (Man shot at cafe operator in Manali)
कुल्लू पुलिस के अनुसार थाना मनाली में प्रियाल आचार्य पुत्र स्व. उर्विज अचार्य निवासी गांव शुरू डाकघर प्रीणी तहसील मनाली, कुल्लू ने शिकायत दी कि उसने जगतसुख में ALCHEMY कैफे लीज पर लिया हुआ है. रविवार देर रात वह अपने होटल में मौजूद था. इस दौरान कैफे से स्टाफ का फोन आया कि एक व्यक्ति कैफे में बार-बार रिवॉल्वर दिखाकर डरा रहा है.
सूचना के बाद जब वह कैफे पहुंचा तो वहां पर जगतसुख निवासी वीरेंद्र शर्मा टेबल पर बैठा था. उसने वीरेंद्र से कहा कि भाई क्या गलती हो गई? आप रिवॉल्वर दिखाकर क्यों डरा रहे हो? इस दौरान आरोपी आग-बबूला हो उठा और रिवॉल्वर निकालकर पहले शीशे व खिड़कियों की तरफ गोली चलाई. बाद में उसको गोली मार दी. पीड़ित प्रयाल ने बताया कि उसकी बाईं टांग में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को जगतसुख गांव के आसपास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. रिवॉल्वर सहित 6 जिंदा कारतूस भी कब्जे में ले लिए हैं. घायल प्रियाल आचार्य को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया. टांग में गोली फंसे होने की वजह से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जहां पर उसका ऑपरेशन होना है. आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को मारने की धमकी, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया पत्र