कुल्लूः जिला लाहौल स्पीति के हजारों लोग कुल्लू व अन्य जिलों में रह रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए उनका घाटी में पहुंचना भी काफी मुश्किल है. उन्होंने डीसी के माध्यम से चुनाव आयोग और राज्यपाल से मांग की कि रोहतांग टनल के खुलने तक सप्ताह में 3 दिन लोगों को टनल से आने जाने की सुविधा दी जाए.
जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में लाहौल स्पीति कांग्रेस द्वारा एक रोष प्रदर्शन का आयोजन किया गया. वहीं, लाहुलियों ने भाजपा सरकार के विरोध में भी नारेबाजी की. वहीं, लाहुल स्पीति कांग्रेस द्वारा प्रदेश चुनाव आयोग को भी डीसी के माध्यम से एक मांग पत्र भेजा गया. जिसमें रोहतांग टनल से आवाजाही की मांग को प्रमुखता से रखा गया.
लाहौल स्पीति कांग्रेस के अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा कि रोहतांग दर्रे में अभी भी काफी बर्फ जमी है और लोगों का घाटी पहुंचना काफी मुश्किल है, हालांकि भाजपा सरकार ने पहले भी कहा था कि लाहुलियों को रोहतांग टनल से आने जाने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन वह अब इस बात से मुकर गए हैं और लोगों को लाहौल घाटी आने के लिए हवाई उड़ानों का सहारा लेना पड़ रहा है.
उन्होंने चुनाव आयोग को मांग पत्र भेजते हुए चुनाव आयोग से आग्रह किया कि जब तक रोहतांग टनल खुल नहीं जाती है तो ऐसे में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में 3 दिन लोगों को टनल से गुजरने की इजाजत दी जाए, ताकि लोग लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए अपने अपने बूथ तक पहुंच सकें.
वहीं, घाटी में बदहाल दूर संचार व्यवस्था को ठीक करने, घाटी की सड़कों से जल्द बर्फ को हटाने तथा बिजली व्यवस्था को ठीक करने के बारे में भी लाहौल स्पीति कांग्रेस ने एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजा. लाहौल स्पीति कांग्रेस के अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा कि बीते साल सितंबर माह में जो भारी बर्फबारी के कारण किसानों व बागवानों का नुकसान हुआ था, उसके मुआवजे की रकम भी अभी तक कुछ किसानों को नहीं मिल पाई है. ऐसे में राज्यपाल से आग्रह है कि वे लाहौल घाटी की दशा को सुधारने के लिए जिला प्रशासन को कड़े निर्देश जारी करें.
जिला लाहौल स्पीति के हजारों लोग कुल्लू व अन्य जिलों में रह रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए उनका घाटी में पहुंचना भी काफी मुश्किल है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि रोहतांग टनल के खुलने तक सप्ताह में 3 दिन लोगों को टनल से आने जाने की सुविधा दी जाए.