कुल्लू: जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी के रहने वाले जवान लगन चंद का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही ग्रामीणों ने भी जवान को अंतिम श्रंद्धाजलि दी.
गरूली गांव के जवान लगन चंद को स्थानीय लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. वीरवार को जवान की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव गरूली पहुंची, जिसे देखते ही जवान की पत्नी बेसुध हो गई.
इसके बाद जवान का सैन्य सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जवान के परिवार में माता पिता के अलावा भाई-भाभी, पत्नी व छह माह का मासूम भी है.
गौर हो कि बंजार घाटी की शिल्ली पंचायत के गरूली गांव के जवान लगन चंद की राजस्थान के बीकानेर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जवान लगन चंद तोपखाना 94 मध्यम रेजिमेंट राजस्थान में तैनात थे. वहीं, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने जवान के गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार जवान लगन चंद के परिवार के साथ खड़ी है.सेना की मदद के अलावा प्रदेश सरकार की ओर से भी लगन चंद के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.
गौर रहे कि इसी सप्ताह खराहल घाटी के पुईद गांव के रहने वाले बालकृष्ण भी श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. वहीं, वन मंत्री गोविंद सिंह ने भी प्रभावित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार की और से भी परिवार की मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू के बीच 250 फार्मा इकाइयों ने उत्पादन शुरू किया, CM ने मदद का दिया भरोसा