कुल्लूः जिला कुल्लू के बदाह में आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के समापन पर फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रिजेश महंत मौजूद रहे और विजेता रहे खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर ब्रिजेश महंत ने मार्शल आर्ट रेफरी और कोच को भी सम्मानित किया. बता दें कि राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेजबान कुल्लू का दबदबा रहा. प्रतियोगिता की आयोजन समिति के प्रधान रणबीर ठाकुर व प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव हंस राज शर्मा ने बताया कि कुल्लू की टीम पहले, सोलन दूसरे और शिमला की टीम तीसरे स्थान पर रही.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को प्वाइंट फाइट, फुल कांटेक्ट, किक लाइट, लो किक सहित अन्य श्रेणियों के मुकाबले हुए और खिलाड़ियों ने दम दिखाया. समापन अवसर पर कुल्लू जिला किक बॉक्सिंग संघ की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्शल आर्ट में देश का गौरव बढ़ाने वाले नौ खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.
सम्मानित किए गए खिलाड़ियों में पर्व पठानिया, गुलशन, कनिका पराशर, हरी ओम, प्रतीक शिंदे, डॉ. सुनील, विपिन चंदेल, परशुराम अवॉर्ड विजेता डॉ. संजय यादव व दिलीप राणा को भी विशेष तौर पर सम्मानित भी किया.
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मार्शल आर्ट रेफरी और कोच को भी इस दौरान सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट समिति के बच्चों ने मार्शल आर्ट खेलों का प्रदर्शन भी किया और माध्यम से आत्मरक्षा का संदेश दिया.