कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल मंजार में भाजपा नेता व नेत्री के वायरल हुए अश्लील वीडियो मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान 10 लोगों को नामजद किया है जिनके मोबाइल से यह वीडियो वायरल हुई है. वहीं पुलिस ने अब इस मामले की जांच को तेज करते हुए वीडियो वायरल होने के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है.
![kullu, porn video, porn video viral, कुल्लू, भाजपा नेता व नेत्री, अश्लील वीडियो, कुल्लू पुलिस, आईटी एक्ट, ईटीवी भारत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-virul-video-img-7204051_29072019152557_2907f_1564394157_1063.jpeg)
जांच के दौरान पुलिस टीम इस बात का पता लगाएगी कि आखिर सबसे पहले यह वीडियो किसकी मोबाइल से वायरल हुआ और आखिर किन कारणों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जो एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी. उस मामले में भी पुलिस ने अपने बिंदुओं को केंद्रित किया है. ऑडियो वायरल होने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि महिला नेता व युवा नेता के रिश्तेदारों के बीच में ही किसी ने यह वीडियो सार्वजनिक किया है.
कुल्लू पुलिस ने भी आईटी एक्ट की धारा का प्रयोग करते हुए यह मामला दर्ज किया है और आम जनमानस से भी आग्रह किया है कि वह इस तरह का कोई भी वीडियो अपने मोबाइल में ना रखें और ना ही इस तरह का कोई वीडियो आगे किसी भी सोशल मीडिया के ग्रुप में शेयर ना करें.
ये भी पढ़ें- BPL सूची से नहीं हट रहे साधन संपन्न परिवार, लोगों ने सरकार से लगाई जांच की गुहार