ETV Bharat / state

कुल्लू: शादी समारोह में कोविड नियमों के उल्लंघन पर हुई प्रदेश की पहली FIR

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 11:21 AM IST

ओल्ड मनाली में आयोजित शादी समारोह में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर पुलिस ने आयोजक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई धाराओं में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसपी गौरव सिंह ने लोगों से अपील की है कि समारोह में सामाजित दूरी का खास ख्याल रहें.

KULLU Police registered an FIR for not following the COVID Guidelines in marriage
कुल्लू में शादी समारोह.

कुल्लू: कोरोना महामारी के बीच शादी समारोहों में उमड़ रही भीड़ पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है. पुलिस ने ओल्ड मनाली में एक शादी में कोरोना को हल्के में लेने और लोगों की जान जोखिम में डालने पर शादी के आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. कुल्लू जिले में शादी के दौरान कोरोना से बचाव के लिए तय नियम न मानने वालों पर हिमाचल में यह पहली एफआईआर हुई है.

कोविड-19 गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन

पुलिस ने इससे पहले भी इस शादी में दबिश दी थी. इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा था. आयोजक ने खाना बनाने और परोसने वालों के भी कोविड टेस्ट करवाए थे, जिसके लिए पुलिस ने उन्हें बधाई दी, लेकिन जैसे ही पुलिस समारोह स्थल से गई, लोगों ने कोरोना की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया है.

नियम तोड़ने वालों की पुलिस को दें सूचना

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सूत्रों से सूचना मिली कि पुलिस के जाते ही लोगों ने नियमों को दरकिनार किया. आयोजक ने उन्हें नहीं रोका, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अनावश्यक भीड़ या समारोह न करें. किसी समारोह में कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरुरत है.

आयोजक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया की पुलिस ने ओल्ड मनाली में आयोजित शादी समारोह में कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने और लोगों की जान जोखिम में डालने वाले आयोजक हरिदास को गिरफ्तार किया है. आयोजक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 51 एनडीएम एक्ट में कार्रवाई अमल में लाई गई है.

कुल्लू: कोरोना महामारी के बीच शादी समारोहों में उमड़ रही भीड़ पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है. पुलिस ने ओल्ड मनाली में एक शादी में कोरोना को हल्के में लेने और लोगों की जान जोखिम में डालने पर शादी के आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. कुल्लू जिले में शादी के दौरान कोरोना से बचाव के लिए तय नियम न मानने वालों पर हिमाचल में यह पहली एफआईआर हुई है.

कोविड-19 गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन

पुलिस ने इससे पहले भी इस शादी में दबिश दी थी. इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा था. आयोजक ने खाना बनाने और परोसने वालों के भी कोविड टेस्ट करवाए थे, जिसके लिए पुलिस ने उन्हें बधाई दी, लेकिन जैसे ही पुलिस समारोह स्थल से गई, लोगों ने कोरोना की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया है.

नियम तोड़ने वालों की पुलिस को दें सूचना

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सूत्रों से सूचना मिली कि पुलिस के जाते ही लोगों ने नियमों को दरकिनार किया. आयोजक ने उन्हें नहीं रोका, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अनावश्यक भीड़ या समारोह न करें. किसी समारोह में कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरुरत है.

आयोजक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया की पुलिस ने ओल्ड मनाली में आयोजित शादी समारोह में कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने और लोगों की जान जोखिम में डालने वाले आयोजक हरिदास को गिरफ्तार किया है. आयोजक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 51 एनडीएम एक्ट में कार्रवाई अमल में लाई गई है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.