कुल्लू: जिला कुल्लू के बजौरा में पुलिस ने नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ड्रग्ज इंस्पेक्टर दिनेश गौतम को भी बुलाया.
इसके बाद पुलिस ने ड्रग्ज इंस्पेक्टर से सलाह के बाद मामला पूरी तरह अपने हाथ में ले लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा कैप्सूल और टेबलेट को सीज कर लिया गया है और जांच के लिए दवाइयों के सैंपल भी लैब के लिए भेज दिए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास 216 नशीले कैप्सूल और 100 नशीली टेबलेट बरामद की गई हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने बजौरा के पास नशीली दवाईयों की खेप पकड़ी है.
उन्होंने बताया कि आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. एसपी ने बताया कि दवाइयों के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.
ये भी पढ़े- चौपाल उपमण्डल में खराब सड़कों की वजह से बागवान परेशान, सरकार से लगाई गुहार