ETV Bharat / state

18 बीघा भूमि पर डेढ़ लाख अफीम के पौधे बरामद, कुल्लू पुलिस ने दर्ज किए 5 मामले - सेब के बगीचे में अवैध अफीम की खेती

कुल्लू पुलिस 18 बीघा भूमि पर डेढ़ लाख अफीम के पौधे बरामद कर 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है. नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 7, 2021, 7:29 PM IST

Updated : May 7, 2021, 8:01 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के विभिन्न जगह पर कुल्लू पुलिस की टीम ने 18 बीघा भूमि पर डेढ़ लाख अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी अफीम के पौधों को नष्ट कर लिया है. वहीं पांच मामले भी दर्ज किए हैं.

ये है पूरा मामला

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम सैंज के भिठू कण्डा पहाड़ी पर पहुंची. जहां पुलिस ने देखा कि खेतों में अफीम उगाई हुई है और मकान के साथ लगती जमीन पर करीब 17 खेतों में अफीम की खेती की गई है.

वीडियो.

इस मामले में पुलिस ने हुक्मी राम निवासी गांव भिठू कण्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, दूसरे मामले में इसी गांव में 2 बीघा में अफीम की खेती पाई गई जो ठाकुर दास निवासी गांव व्रैहण ने की थी. पुलिस ने खेत में 30,000 अफीम के पौधों को नष्ट कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- गुड़िया रेप केस: दोबारा जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर याचिका पर टली सुनवाई

वहीं, तीसरे मामला किशोरी लाल निवासी गांव व्रैहण सैंज पर है जहां करीब 3 बीघा में अफीम की खेती पाई गई है. आरोपी के खेत से 23,500 अफीम पौधे बरामद किए गए.चौथे मामले में इसी गांव में करीब 1.5 बीघा में अफीम की खेती पाई गई, जो अमीर चंद निवासी गांव व्रैहण सैंज ने की थी. इस खेत मे पुलिस की टीम ने 21,000 अफीम के पौधे बरामद किए है.

सेब के बगीचे में अवैध अफीम की खेती

पांचवे मामले में उपमंडल आनी की लुहरी चौकी पुलिस की टीम गाहना गांव पहुची तो पता चला कि श्याम सिंह निवासी ग्राहना आनी ने अपने सेब के बगीचे में अफीम की अवैध खेती की है. खेतों में करीब 507 अफीम के पौधे बरामद किए गए.

5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. ताकि आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना कर्फ्यू पर देखें बाजार के हालात, जानें क्या कहते हैं स्थानीय लोग व दुकानदार

कुल्लू: जिला कुल्लू के विभिन्न जगह पर कुल्लू पुलिस की टीम ने 18 बीघा भूमि पर डेढ़ लाख अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी अफीम के पौधों को नष्ट कर लिया है. वहीं पांच मामले भी दर्ज किए हैं.

ये है पूरा मामला

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम सैंज के भिठू कण्डा पहाड़ी पर पहुंची. जहां पुलिस ने देखा कि खेतों में अफीम उगाई हुई है और मकान के साथ लगती जमीन पर करीब 17 खेतों में अफीम की खेती की गई है.

वीडियो.

इस मामले में पुलिस ने हुक्मी राम निवासी गांव भिठू कण्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, दूसरे मामले में इसी गांव में 2 बीघा में अफीम की खेती पाई गई जो ठाकुर दास निवासी गांव व्रैहण ने की थी. पुलिस ने खेत में 30,000 अफीम के पौधों को नष्ट कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- गुड़िया रेप केस: दोबारा जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर याचिका पर टली सुनवाई

वहीं, तीसरे मामला किशोरी लाल निवासी गांव व्रैहण सैंज पर है जहां करीब 3 बीघा में अफीम की खेती पाई गई है. आरोपी के खेत से 23,500 अफीम पौधे बरामद किए गए.चौथे मामले में इसी गांव में करीब 1.5 बीघा में अफीम की खेती पाई गई, जो अमीर चंद निवासी गांव व्रैहण सैंज ने की थी. इस खेत मे पुलिस की टीम ने 21,000 अफीम के पौधे बरामद किए है.

सेब के बगीचे में अवैध अफीम की खेती

पांचवे मामले में उपमंडल आनी की लुहरी चौकी पुलिस की टीम गाहना गांव पहुची तो पता चला कि श्याम सिंह निवासी ग्राहना आनी ने अपने सेब के बगीचे में अफीम की अवैध खेती की है. खेतों में करीब 507 अफीम के पौधे बरामद किए गए.

5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. ताकि आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना कर्फ्यू पर देखें बाजार के हालात, जानें क्या कहते हैं स्थानीय लोग व दुकानदार

Last Updated : May 7, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.