कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने चोरी के मामले में उद्घोषित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उक्त अपराधी पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस की विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तार कर अब अदालत में पेश किया जाएगा.
साल 2009 में एक दंपति से सोने की चेन, कैश और मोबाइल छीनकर भागा था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्घोषित अपराधी को न्यायालय की ओर से उद्घोषित अपराधी करार दिए जाने के साथ ही इसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे. इस पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. गौर रहे कि वर्ष 2009 में उक्त उद्घोषित अपराधी सरवरी बाजार में एक दंपति से सोने की चेन, कैश और मोबाइल छीनकर भागा था. अब पीओ सेल ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.
धारा 382, 326 और 34 के तहत केस दर्ज
इसके खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 382, 326 और 34 के तहत केस दर्ज है. उद्घोषित अपराधी की पहचान पूर्ण चंद उर्फ पूर्णिया निवासी नजदीक सिनेमा हाल सरवरी बाजार कुल्लू के रूप में हुई है.
एसपी गौरव सिंह ने उद्घोषित अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होनें कहा कि उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कुल्लू पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है और इस अभियान के चलते अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़े:- सावधान! महिला की एक गलती और खाते से एक लाख रुपये गायब