कुल्लूः पुलिस की सिंथेटिक ड्रग माफिया पर कड़ी कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ दी है. वहीं, जिला में भी नशे के कारोबार पर लगाम लग गई है.एसपी गौरव व उनकी टीम लगातार कुल्लू में नशा कारोबारियों पर नजर रखे हुए है और लगातार उनकी गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर है.जिससे कुल्लू जिला में नशे के कारोबार पर भी रोक लगी है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह व उनकी टीम ने नशा तस्करी व लोगों को जागरूक करने का करने का काम कर रही है. पुलिस के काम की प्रसंशा भी आम जनमानस के बीच की जा रही है और पुलिस कर्मियों का भी इससे हौसला बढ़ा है.
दिल्ली में जाकर 6 किलो हेरोइन जब्त
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने दिल्ली में जाकर 6 किलो हेरोइन जब्त कर प्रदेश में चिट्टा तस्करों के कारोबार को ध्वस्त किया है. इससे पहले बंजार के दुर्गम गांव में भी रात के समय रेड कर 111 किलो चरस सहित कुल 127 किलोग्राम चरस बरामद की थी.
विदेशी तस्करों में डर का माहौल
अब चिट्टा बरामद कर विदेशी तस्करों में भी डर का माहौल पैदा कर दिया है. दिल्ली से हिमाचल व अन्य राज्यों में हेरोइन की सप्लाई करने वाले 16 विदेशी अभी भी जेल में बंद हैं. उक्त सभी विदेशी नशा तस्कर हर माह 50 किलो चिट्टा तस्करों को सप्लाई करते थे. ऐसे में 16 नशा तस्करों पर कार्रवाई होने से कईं राज्यो में भी तस्करी का ग्राफ कम हुआ है. बीते दिनों भुंतर में भी पुलिस ने चिट्टे संग 2 युवकों को गिरफ्तार किया था. उनसे जब छानबीन की गई तो कुल्लू पुलिस को दिल्ली में बैठे विदेशी तस्कर का पता चला. कुल्लू पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
अपनी बेदाग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं गौरव सिंह
गौरव सिंह अपनी बेदाग कार्यशैली के लिए आम जनता के बीच प्रसिद्ध है और कुल्लू से पहले लाहौल व बद्दी में भी वे आम जनता के बीच खास पहचान बनाने में सफल हुए है. बद्दी में एसपी रहते हुए वे राजनेताओं के निशाने पर भी रहे और गौरव सिंह ने बद्दी में खनन माफिया की कमर भी तोड़ी थी. अब कुल्लू में बीते एक साल से लगातार नशा कारोबार को ध्वस्त करने में एसपी गौरव अपनी टीम के साथ दिन रात कार्य करने में जुटे हुए है.
पढ़ें:हिमाचल पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा 6 किलो 497 ग्राम चिट्टा, बाजार में कीमत 30 करोड़ से ज्यादा