कुल्लू: पुलिस थाना पतलीकूहल के तहत ब्यास नदी में एक लड़की का शव बरामद हुआ था, मामले में एक नया मोड़ आया है और पता चला है कि लड़की की हत्या उसके पति ने ही की थी. 30 जून को उसके पति ने फोन करके उसे लरां के पास बुलाया था और उसे पहाड़ी से धक्का देकर नीचे फेंक दिया था.
पुलिस ने मोबाइल फोन के डिटेल के आधार पर जब छानबीन की तो यह सारा सच सामने आया. पुलिस ने जब गिरफ्तार युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून से पूजा लापता चल रही थी जिसके बाद अब 18 दिनों के बाद पुलिस ने युवती का शव व्यास नदी से बरामद किया.
ये भी पढ़े: शिमला में ही रहेगा सेना प्रशिक्षण कमान का मुख्यालय, मेरठ शिफ्ट करने की अटकलों पर विराम
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद युवती के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी पति सोनू राम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.