ETV Bharat / state

Union Budget 2023: इनकम टैक्स स्लैब में राहत से जनता खुश, श्री अन्न योजना से मोटे अनाज को मिलेगा प्रोत्साहन - पीएम मत्स्य पालन योजना

हिमाचल के जिला कुल्लू में स्थानीय लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय बजट पर कुल्लू के लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Kullu People Reaction on Union Budget 2023) (Himachal in Union Budget 2023)

Kullu People Reaction on Union Budget 2023.
केंद्रीय बजट पर कुल्लू के लोगों की प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 4:13 PM IST

केंद्रीय बजट 2023 पर कुल्लू के लोगों की प्रतिक्रिया.

कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा साल 2023 का बजट जारी कर दिया गया है. तो वहीं, इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिली है. इसके अलावा श्री अन्न योजना से देश भर में मोटे अनाज के संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं, 50 नई हवाई अड्डे बनाने की बात भी केंद्रीय बजट में कही गई है. जिससे जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा को भी कनेक्टिविटी से जोड़ने की पर्यटन कारोबारियों ने उम्मीद जताई है. केंद्रीय बजट के बारे में जब कुल्लू में स्थानीय जनता से बात की गई तो उन्होंने भी इस बजट को आम जनता के हित में बताया.

क्षेत्रीय हवाई-संपर्क में होगा सुधार- कुल्लू के पर्यटन कारोबारी अभिनव वशिष्ठ का कहना है कि केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि क्षेत्रीय हवाई-संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, जल हवाई अड्डे और हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. इस घोषणा से चल रही उड़ान योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है. अभिनव का कहना है कि अब पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के माध्यम से भुंतर हवाई अड्डा में भी कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा. जिससे देशभर के पर्यटक दिल्ली से आसानी से मनाली पहुंच सकेंगे.

इनकम टैक्स स्लैब 5 लाख से 7 लाख -युवक नितिन का कहना है कि लंबे समय से आमजन के द्वारा यह मांग रखी जा रही थी कि इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ाया जाए. क्योंकि अब महंगाई भी काफी बढ़ चुकी है. जिसके चलते लोगों के खर्चे भी बढ़ गए हैं. केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स स्लैब 5 लाख से 7 लाख रुपए कर दिया गया है. जिससे देश भर के करोड़ों लोगों को राहत मिली है.

गौरतलब है कि इनकम टैक्स स्लैब में आखिरी बदलाव साल 2014 में किया गया था. तब से इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं हुआ था. बीते 9 साल में महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है और नौकरी पेशा लोग हर बार बजट से राहत की उम्मीद लगाए रहते थे, लेकिन 2014 के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था. इस बार वित्त मंत्री ने वेतनभोगियों को बड़ी राहत दी है.

बजट में मोटे अनाज को बढ़ावा- किसान श्याम कुल्लूवी का कहना है कि केंद्रीय बजट में मोटे अनाज को बढ़ावा देने की दिशा में श्री अन्न योजना लागू की गई है. आज सभी लोग जानते हैं कि मोटे अनाज सभी बीमारियों में काफी फायदेमंद होते हैं. ऐसे में विलुप्त हो रहे मोटे अनाज के संरक्षण में भी यह योजना कारगर साबित होगी.

केंद्रीय बजट में मोटे अनाज बाजरा, रागी, रामदाना, कुंगनी, कुट्टू के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा और श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए मिलेट इंस्टीट्यूट हैदराबाद की मदद से काम किया जाएगा. इसके अलावा पीएम मत्स्य पालन योजना के लिए उत्पादन, भंडारण, परिवहन और बाजार उपलब्ध कराने पर फोकस किया जाएगा.

देश भर में टूरिज्म को बढ़ावा- स्थानीय निवासी तरुण विमल का कहना है कि केंद्रीय बजट में देश भर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 जगहों का चयन चैलेंज मोड के माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि हिमाचल जैसे राज्य में भी किसी एक स्थल का चयन किया जाएगा और उसे टूरिज्म के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, ताकि हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके.

महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद बजट- कुल्लू की रहने वाली गृहणी नैना शर्मा का कहना है कि केंद्रीय बजट में महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद योजना लाई गई हैं. जिसके तहत महिला सम्मान बचत पत्र के तहत एकबारगी नई छोटी बचत, महिलाओं और लड़कियों के लिए 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ दो साल की अवधि के लिए जमा सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण महिलाओं को एकत्र कर 81 लाख स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal in Budget 2023: हिमाचल के 2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब 7 लाख की आय पर No Income Tax

केंद्रीय बजट 2023 पर कुल्लू के लोगों की प्रतिक्रिया.

कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा साल 2023 का बजट जारी कर दिया गया है. तो वहीं, इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिली है. इसके अलावा श्री अन्न योजना से देश भर में मोटे अनाज के संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं, 50 नई हवाई अड्डे बनाने की बात भी केंद्रीय बजट में कही गई है. जिससे जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा को भी कनेक्टिविटी से जोड़ने की पर्यटन कारोबारियों ने उम्मीद जताई है. केंद्रीय बजट के बारे में जब कुल्लू में स्थानीय जनता से बात की गई तो उन्होंने भी इस बजट को आम जनता के हित में बताया.

क्षेत्रीय हवाई-संपर्क में होगा सुधार- कुल्लू के पर्यटन कारोबारी अभिनव वशिष्ठ का कहना है कि केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि क्षेत्रीय हवाई-संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, जल हवाई अड्डे और हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. इस घोषणा से चल रही उड़ान योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है. अभिनव का कहना है कि अब पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के माध्यम से भुंतर हवाई अड्डा में भी कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा. जिससे देशभर के पर्यटक दिल्ली से आसानी से मनाली पहुंच सकेंगे.

इनकम टैक्स स्लैब 5 लाख से 7 लाख -युवक नितिन का कहना है कि लंबे समय से आमजन के द्वारा यह मांग रखी जा रही थी कि इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ाया जाए. क्योंकि अब महंगाई भी काफी बढ़ चुकी है. जिसके चलते लोगों के खर्चे भी बढ़ गए हैं. केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स स्लैब 5 लाख से 7 लाख रुपए कर दिया गया है. जिससे देश भर के करोड़ों लोगों को राहत मिली है.

गौरतलब है कि इनकम टैक्स स्लैब में आखिरी बदलाव साल 2014 में किया गया था. तब से इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं हुआ था. बीते 9 साल में महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है और नौकरी पेशा लोग हर बार बजट से राहत की उम्मीद लगाए रहते थे, लेकिन 2014 के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था. इस बार वित्त मंत्री ने वेतनभोगियों को बड़ी राहत दी है.

बजट में मोटे अनाज को बढ़ावा- किसान श्याम कुल्लूवी का कहना है कि केंद्रीय बजट में मोटे अनाज को बढ़ावा देने की दिशा में श्री अन्न योजना लागू की गई है. आज सभी लोग जानते हैं कि मोटे अनाज सभी बीमारियों में काफी फायदेमंद होते हैं. ऐसे में विलुप्त हो रहे मोटे अनाज के संरक्षण में भी यह योजना कारगर साबित होगी.

केंद्रीय बजट में मोटे अनाज बाजरा, रागी, रामदाना, कुंगनी, कुट्टू के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा और श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए मिलेट इंस्टीट्यूट हैदराबाद की मदद से काम किया जाएगा. इसके अलावा पीएम मत्स्य पालन योजना के लिए उत्पादन, भंडारण, परिवहन और बाजार उपलब्ध कराने पर फोकस किया जाएगा.

देश भर में टूरिज्म को बढ़ावा- स्थानीय निवासी तरुण विमल का कहना है कि केंद्रीय बजट में देश भर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 जगहों का चयन चैलेंज मोड के माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि हिमाचल जैसे राज्य में भी किसी एक स्थल का चयन किया जाएगा और उसे टूरिज्म के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, ताकि हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके.

महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद बजट- कुल्लू की रहने वाली गृहणी नैना शर्मा का कहना है कि केंद्रीय बजट में महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद योजना लाई गई हैं. जिसके तहत महिला सम्मान बचत पत्र के तहत एकबारगी नई छोटी बचत, महिलाओं और लड़कियों के लिए 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ दो साल की अवधि के लिए जमा सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण महिलाओं को एकत्र कर 81 लाख स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal in Budget 2023: हिमाचल के 2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब 7 लाख की आय पर No Income Tax

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.