कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की दुर्गम पंचायत गाड़ापारली (Remote areas of Banjar) के शाकटी व मरोड़ गांव में वायरल के शिकार बच्चों के स्वास्थ्य की जांच मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा की गई. वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी बच्चों का उपचार कर पैदल वापस सैंज की ओर लौट आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम (Kullu Health department) को 20 किलोमीटर से भी अधिक पैदल सफर तय करना पड़ा और यहां पर बच्चों का इलाज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया गया.
बीते दिनों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की थी कि यहां पर छोटे बच्चों के शरीर में छाले पड़ रहे हैं और कई बच्चों को तेज बुखार भी है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 7 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया, जो दुर्गम रास्तों से होते हुए गांव पहुंची. वहीं, सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा (CMO Kullu Dr. Sushil Chandra Sharma) ने बताया कि टीम के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें 12 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र और 12 बच्चे प्राथमिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. इसके अलावा 14 बच्चे उच्च विद्यालय के थे.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ ग्रामीणों की जांच भी की. सीएमओ डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि गांव (Gram Panchayat Gadaparli of Banjar) पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देखा कि दो बच्चों में स्केबीज का रोग है, जबकि 2 बच्चों के हाथ में रैशेज हुए हैं. इसके अलावा यहां पर कुछ बच्चों को एनीमिया भी था. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद सभी को दवाइयां दीं गई. वहीं, कुछ दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों की जांच के लिए दोबार गांव भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें: नाबलिग को भगाने वाला आरोपी पलवल से गिरफ्तार, ऐसे मिला सुराग