कुल्लू: जिला के प्रवेश द्वार भुंतर में गणेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर वर्ष गणपति उत्सव मंडल द्वारा गणपति चौक में गणेशोत्सव मनाया जाता है. गणेशोत्सव के दौरान सुबह और शाम गणेश भगवान की विधि विधान के साथ आरती की गई. साथ ही भजन संध्या का दौर भी चला रहा. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
रविवार को हुई भजन संध्या में सारेगामापा फेम पायल ठाकुर ने भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही माता नैणा व भद्रकाली के गुरु अश्वनी राणा ने भी भजन गाकर श्रदालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया.
गणपति उत्सव मंडल के सदस्य पवन ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भुंतर में गणपति उत्सव का आगाज हुआ है और यह उत्सव 12 सितंबर तक मनाया जाएगा. उन्हंने कहा कि 12 सितंबर को गणपति जी का विर्सजन होगा.