कुल्लू: जिला कुल्लू में नशे का कारोबार चरम पर पहुंच रहा है. हालांकि कुल्लू पुलिस लगातार इन नशा तस्करों पर नकेल कसने का काम कर रही है, लेकिन नशा तस्करी के मामलों में कमी आती नजर नहीं आ रही है. साल दर साल नशे तस्करी के मामले बढ़ते जा रहै हैं. वहीं, अब नशा तस्करी के मामलों में बड़ी तादाद में युवतियां भी शामिल हो रही हैं. खासकर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के पास नशे संबंधि गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं.
6.54 ग्राम हेरोइन बरामद: ताजा मामले में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने एक युवती से हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम समाहण बाजार में गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस ने एक युवती के कब्जे से 6.54 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
नशा तस्करों के निशाने पर पर्यटन स्थल: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की युवती को अदालत में पेश किया जाएगा और उससे पूछताछ भी जारी है. कुल्लू पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों पर नजर बनाए हुए है, ताकि उन्हें समय रहते दबोचा जा सके. वहीं नशा तस्कर इन दिनों पर्यटन स्थलों को अपना निशाना बनाए हुए हैं और आए दिन मणिकर्ण, मनाली जैसी जगह पर चरस व हेरोइन के साथ कुल्लू पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है.
कुल्लू में नशा तस्करी: कुल्लू जिले में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी नशा कारोबार अपने पैर पसार रहा है. साल 2023 में कुल्लू जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 242 मामले दर्ज किए हैं. इसके साथ ही नशा तस्करी के आरोप में 299 आरोपियों को गिफ्तार किया है. जिसमें 13 महिलाएं भी शामिल हैं. नशा तस्करी मामले में गिरफ्तार 299 आरोपियों में से 250 नशा तस्कर भारतीय हैं, जबकि 48 नशा तस्कर नेपाली मूल के व्यक्ति हैं.
ये भी पढे़ं: कुल्लू में चरम पर नशा तस्करी! 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 242 मामले दर्ज, 299 आरोपी गिरफ्तार