ETV Bharat / state

कुल्लू कांग्रेस ने शुरू की गांधी हेल्पलाइन, इन नंबरों पर कॉल कर ले सकते हैं मदद

कोरोना काल में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने भी गांधी हेल्पलाइन शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि राजनीति से हटकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने इस विकट परिस्थिति में मानवता की सेवा भावना से हेल्पलाइन को शुरू किया है.

kullu
फोटो
author img

By

Published : May 8, 2021, 11:48 AM IST

कुल्लू: कोरोना काल में लोगों को परेशान न होने पड़े, इसके लिए राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर सहायता अभियान चला रही है. कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने भी गांधी हेल्पलाइन शुरू कर दी है. इस सुविधा के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग- अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

इन क्षेत्रों में खराहल, महाराजा, मणिकर्ण, लगघाटी, भुंतर और कुल्लू शहर शामिल हैं. अब जरूरतमंद लोग अपने निकटतम कार्यकर्ता से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि राजनीति से हटकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने इस विकट परिस्थिति में मानवता की सेवा भावना से हेल्पलाइन को शुरू किया है. कुल्लू की जनता उनसे 94180-24755 नंबर पर संपर्क कर सकती है.

इस नंबर पर किया जा सकता है संपर्क

मणिकर्ण घाटी के लिए 98164-04075, 70182-54842, 97364-90003, 88945-46781

महाराजा घाटी में 96257-79008, 98163-68901, 82190-36717

लगघाटी में 94591-07374, 98160-22217, 70180-37800, 94186-20784

खराहल घाटी में 98160-33715, 94180-81236, 98170-12244

भुंतर शहर में 94181-06272, 84211-00005, 98166-91622, 98160-09515, 98166-78122, 98161-15952

कुल्लू शहर में 92187-04660, 98170-45679, 70184-08663, 80910-27646, 94597-84779, 98160-05450, 98160-66092 नंबरों पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें :- कोरोना टीका लगवाने के बाद कई दिन तक आ रहा बुखार, ऐसे रखें ख्याल

कुल्लू: कोरोना काल में लोगों को परेशान न होने पड़े, इसके लिए राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर सहायता अभियान चला रही है. कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने भी गांधी हेल्पलाइन शुरू कर दी है. इस सुविधा के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग- अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

इन क्षेत्रों में खराहल, महाराजा, मणिकर्ण, लगघाटी, भुंतर और कुल्लू शहर शामिल हैं. अब जरूरतमंद लोग अपने निकटतम कार्यकर्ता से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि राजनीति से हटकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने इस विकट परिस्थिति में मानवता की सेवा भावना से हेल्पलाइन को शुरू किया है. कुल्लू की जनता उनसे 94180-24755 नंबर पर संपर्क कर सकती है.

इस नंबर पर किया जा सकता है संपर्क

मणिकर्ण घाटी के लिए 98164-04075, 70182-54842, 97364-90003, 88945-46781

महाराजा घाटी में 96257-79008, 98163-68901, 82190-36717

लगघाटी में 94591-07374, 98160-22217, 70180-37800, 94186-20784

खराहल घाटी में 98160-33715, 94180-81236, 98170-12244

भुंतर शहर में 94181-06272, 84211-00005, 98166-91622, 98160-09515, 98166-78122, 98161-15952

कुल्लू शहर में 92187-04660, 98170-45679, 70184-08663, 80910-27646, 94597-84779, 98160-05450, 98160-66092 नंबरों पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें :- कोरोना टीका लगवाने के बाद कई दिन तक आ रहा बुखार, ऐसे रखें ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.