कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू की टीम एक बीमार व्यक्ति की मदद के लिए आगे आई. दरअसल वार्ड नंबर 6 में कई दिनों से एक व्यक्ति बीमार चल रहा था. सूचना पर एंबुलेंस मरीज को लेने पहुंची. इस दौरान मरीज को चौथी मंजिल से नीचे लाने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में नगर परिषद कुल्लू की टीम मौके पर पहुंची और मरीज को चौथी मंजिल से एंबुलेंस तक ले जाने में मदद की.
मरीज को चौथी मंजिल से एंबुलेंस तक ले जाने में हुई थी दिक्कत
कुल्लू नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 6 में एक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. व्यक्ति की हालत इतनी खराब हो गई कि वह खुद चल भी नहीं पा रहा था. ऐसे में आसपास के लोगों ने कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते नगर परिषद कुल्लू को मरीज के बारे में जानकारी दी. इसके बाद कुल्लू अस्पताल से एंबुलेंस मरीज को लेने के लिए मौके पर पहुंच गई. मरीज का कमरा चौथी मंजिल पर होने के चलते उसे नीचे उतारना काफी मुश्किल साबित हो रहा था. ऐसे में नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
मरीज की सहायता के लिए नगर परिषद कुल्लू ने आगे बढ़ाए हाथ
नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद के साथ मरीज को चौथी मंजिल से नीचे उतारा गया और फिर एंबुलेंस में डालकर उसे कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया. नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति बीमार चल रहा था. स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण की आशंका थी. इसके चलते लोगों ने कुल्लू नगर परिषद से मरीज के लिए मदद मांगी थी. अब मरीज को अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में हिमाचलियों को खूब भा रही शादियां, एक हफ्ते में 1 हजार 158 घरों में बजी शहनाइयां