ETV Bharat / state

कुल्लू बीजेपी अध्यक्ष ने तोड़े कोविड नियम! बिना मास्क कार्यक्रम में शामिल हुए इतने लोग

शनिवार को कुल्लू जिला की सैंज घाटी में बीजेपी के जिला प्रमुख ने एक राजनीतिक कार्यक्रम में सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई. बीजेपी के लोग अपना राजनीतिक हित देखते हुए अपनी सरकार के आदेशों को भूल गए हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष और अन्य भाजयुमो पदाधिकारी समेत बडे़हिठा गांव में 24 लोग फोटो में एक साथ दिख रहे हैं, जिसमें सिर्फ बीजेपी जिलाध्यक्ष के पास मास्क दिख रहा है.

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 12:47 PM IST

कुल्लू बीजेपी अध्यक्ष
कुल्लू बीजेपी अध्यक्ष

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही है, लेकिन बीजेपी के लोग ही सरकार के कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शनिवार को कुल्लू जिला की सैंज घाटी में बीजेपी के जिला प्रमुख ने एक राजनीतिक कार्यक्रम में सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई. सरकार ने यहां नाइट कर्फ्यू भी लगा रखा है, जिससे कोरोना महामारी नियंत्रण में आ सके.

बिना मास्क के नजर आए पदाधिकारी

बीजेपी के लोग अपना राजनीतिक हित देखते हुए अपनी सरकार के आदेशों को भूल गए हैं. कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारी बिना मास्क के नजर आए. किसी ने मास्क गले में लटकाया था तो किसी के पास मास्क था ही नहीं. बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम का फोटो सेशन भी बडे़ शोक से किया और प्रेस नोट के साथ मीडिया फोटोग्राफ भी जारी किए, लेकिन फोटो खींचते समय नेता और कार्यकर्ता मास्क लगाना भूल गए.

बिना मास्क मीडिया में जारी की फोटो

बीजेपी के जिलाध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि उन्होंने गांव का दौर किया है. लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन फोटो में खुद नियमों को पालन करने का जवाब साफ नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष और अन्य भाजयुमो पदाधिकारी समेत बडे़हिठा गांव में 24 लोग फोटो में एक साथ दिख रहे हैं, जिसमें सिर्फ बीजेपी जिलाध्यक्ष के पास मास्क दिख रहा है. यह मास्क भी गले में लटका हुआ है और मुंह पर नहीं लगा हुआ है. 23 लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं.

नेताओं पर होगा कार्रवाई या नहीं

कार्यक्रम सहित फोटो में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां सरेआम उड़ रही है. बच्चों और बुजुर्गों को भीड़ में न लाने की पहले से ही पाबंदी है, लेकिन यहां पर एक बच्चा भी भीड़ में शामिल था. अब सवाल यह उठता है कि सरकार ने मास्क न पहनने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही है. अब देखना यह होगा कि इन लोगों पर जुर्माना होगा या नहीं? बता दें कि कुल्लू जिला में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें: माल रोड पर निकले डीसी शिमला, बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों का किया चालान

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही है, लेकिन बीजेपी के लोग ही सरकार के कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शनिवार को कुल्लू जिला की सैंज घाटी में बीजेपी के जिला प्रमुख ने एक राजनीतिक कार्यक्रम में सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई. सरकार ने यहां नाइट कर्फ्यू भी लगा रखा है, जिससे कोरोना महामारी नियंत्रण में आ सके.

बिना मास्क के नजर आए पदाधिकारी

बीजेपी के लोग अपना राजनीतिक हित देखते हुए अपनी सरकार के आदेशों को भूल गए हैं. कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारी बिना मास्क के नजर आए. किसी ने मास्क गले में लटकाया था तो किसी के पास मास्क था ही नहीं. बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम का फोटो सेशन भी बडे़ शोक से किया और प्रेस नोट के साथ मीडिया फोटोग्राफ भी जारी किए, लेकिन फोटो खींचते समय नेता और कार्यकर्ता मास्क लगाना भूल गए.

बिना मास्क मीडिया में जारी की फोटो

बीजेपी के जिलाध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि उन्होंने गांव का दौर किया है. लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन फोटो में खुद नियमों को पालन करने का जवाब साफ नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष और अन्य भाजयुमो पदाधिकारी समेत बडे़हिठा गांव में 24 लोग फोटो में एक साथ दिख रहे हैं, जिसमें सिर्फ बीजेपी जिलाध्यक्ष के पास मास्क दिख रहा है. यह मास्क भी गले में लटका हुआ है और मुंह पर नहीं लगा हुआ है. 23 लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं.

नेताओं पर होगा कार्रवाई या नहीं

कार्यक्रम सहित फोटो में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां सरेआम उड़ रही है. बच्चों और बुजुर्गों को भीड़ में न लाने की पहले से ही पाबंदी है, लेकिन यहां पर एक बच्चा भी भीड़ में शामिल था. अब सवाल यह उठता है कि सरकार ने मास्क न पहनने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही है. अब देखना यह होगा कि इन लोगों पर जुर्माना होगा या नहीं? बता दें कि कुल्लू जिला में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें: माल रोड पर निकले डीसी शिमला, बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों का किया चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.