कुल्लूः देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब भाजपा भी जमीनी स्तर पर काम करेगी. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के बारे में जागरूक करेंगे. वहीं, बुजुर्गों की भी मदद की जाएगी.
भाजपा ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी
जिला कुल्लू में भी भाजपा के द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम को शुरू कर दिया गया है. इस कार्यक्रम के तहत जिला कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा मंडल के द्वारा बैठक भी आयोजित की गई है और कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. उस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोग भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकेंगे और वह कोरोना से संबंधित किसी भी मामले को लेकर कार्यकर्ताओं से मदद ले सकेंगे.
घर जाकर भी की जाएगी कोरोना संक्रमितों की मदद
कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बताया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जिला के चारों मंडलों को यह दायित्व सौंपा गया है. वहीं, कोरोना संक्रमितों की घर जाकर भी मदद की जाएगी. इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल रही हो तो उन्हें भी वैक्सीनेशन केंद्र पर ले जाकर उनकी मदद की जाएगी.
भीमसेन ने कहा कि जिला कुल्लू में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में मरीजों की मदद करना भाजपा कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. सेवा ही संगठन अभियान के तहत मरीजों की मदद की जाएगी.
गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी इन मामलों से निपटने के लिए एहतियात बरत रहा है. उन्होंने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सरकार की ओर जारी किए गए नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल की युवती की नशे की ओवरडोज से अमृतसर में मौत, अपाहिज मां बाप की थी इकलौती बेटी