कुल्लू: प्रदेश में जिला कुल्लू महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल बन गया है. जिला कुल्लू के प्रमुख प्रशासनिक और पंचायती राज के पदों पर महिलाएं विराजमान हैं जिससे जिला कुल्लू में बेटी बचाओ अभियान को सफलता मिलती हुई नजर आ रही है.
कुल्लू में अभी हाल ही में उपायुक्त के पद पर डॉक्टर रिचा वर्मा की नियुक्ति हुई है. वहीं, एसपी शालिनी अग्निहोत्री भी लंबे समय से जिला में कानून व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं. पंचायत की बात करें तो रोहिणी चौधरी जिला परिषद की अध्यक्षा के पद पर अपने कार्य को अंजाम दे रही हैं.
इसके अलावा कुल्लू नगर परिषद में विमला महंत अध्यक्ष के पद पर, नगर परिषद मनाली में नीना ठाकुर के अध्यक्ष के पद पर, नग्गर पंचायत समिति में भी अनीता ठाकुर अध्यक्ष के पद पर, आनी पंचायत समिति में भी अंजना भारती और निरमण्ड पंचायत समिति में अध्यक्ष के पद पर बिंदु बौद्ध महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दे रही हैं. इसके अलावा बीडीओ कुल्लू और बीडीओ नग्गर के पद पर भी महिलाएं ही काबिज हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाती जा रही हैं.
बता दें कि कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं का दबदबा ज्यादा है. महिलाएं यहां घर के कार्यों से लेकर खेती-बाड़ी के कार्यों को पूरा करने के लिए अपने परिवार का पूरा सहयोग दे रही हैं. अपने बच्चों के लालन-पालन में भी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अव्वल रही हैं.
जिला कुल्लू से स्कीइंग के क्षेत्र में नाम कमा चुकी आंचल ठाकुर, भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर प्रतिभा जंबाल, सबसे कम उम्र में एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने वाली डिकी डोलमा सहित दर्जनों ऐसी महिलाएं हैं जो जिला कुल्लू से संबंध रखती हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विश्व पटल पर कुल्लू का नाम ऊंचा किया है.
ये भी पढ़ें - रोहतांग की खूबसूरती के पर्यटक हुए 'दीवाने', पहले दिन 5 हजार टूरिस्ट