ETV Bharat / state

लंबे रूट पर केलांग डिपो ने शुरू की बस सेवा, यात्रियों को मिली राहत - यात्रियों को मिली राहत

जिला कुल्लू में काफी लंबे समय बाद यात्रियों को राहत मिली है. सर्दियों में कुछ रूटों पर ही यह निगम बस सेवा दे रहा था. जोकि अब जिला लाहौल स्पीति के केलांग HRTC के डिपो अब लंबे रूटों पर भी अपनी बस सेवाएं देनी शुरू कर दी है. अब मौसम खुलने के बाद निगम ने लाहौल के साथ कुल्लू व मनाली से चलने वाले 24 लंबे व छोटे रूटों पर बसों की शुरू कर दी गई है.

Keylong depot started bus service even on long routes
फोटो
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:49 PM IST

कुल्लू : जिला लाहौल स्पीति के केलांग HRTC के डिपो अब लंबे रूट पर भी अपनी बस सेवाएं देनी शुरू कर दी है. सर्दियों में सिर्फ कुछ रूट पर ही यह निगम बस सेवा दे रहा था. अब मौसम साफ होने के बाद निगम ने लाहौल के साथ कुल्लू और मनाली से चलने वाले 24 लंबे व छोटे रूटों पर बसों का संचालन कर दिया है.

लंबे व छोटे रूटों पर भी HRTC बस सेवा शुरू

निगम ने लोगों की सुविधा के लिए बसों के रूटों को बढ़ाया है. निगम ने लंबे रूटों पर मनाली से दिल्ली, मनाली-हरिद्वार, मनाली-चंडीगढ़, मनाली-शिमला, मनाली-धर्मशाला तथा पठानकोट के लिए बस सेवा नियमित रूप से आरंभ कर दी है. HRTC केलांग डिपो ने कुल्लू से किलाड़, कुल्लू-केलांग, मनाली-रिकांगपिओ, किलाड़-कुल्लू, उदयपुर-कुल्लू, रिकांगपिओ-केलांग सहित 24 रूटों पर बसें भेजी जा रही है.

मौसम साफ होने से बस सेवा हुई शुरू, कोविड 19 के दिशा निर्देशो करना होगा पालन

HRTC केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि मौसम को देखते हुए निगम ने लाहौल और अन्य लंबे रूटों के लिए बस सेवा का विस्तार किया है. उन्होंने यात्रियों को सरकार की ओर से जारी किए कोविड 19 के दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा है. यात्रा करते समय सवारियां मास्क पहनना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़े:- हिमाचल में सूखे जैसे हालात, मार्च महीने में 62 फीसदी कम हुई बारिश

कुल्लू : जिला लाहौल स्पीति के केलांग HRTC के डिपो अब लंबे रूट पर भी अपनी बस सेवाएं देनी शुरू कर दी है. सर्दियों में सिर्फ कुछ रूट पर ही यह निगम बस सेवा दे रहा था. अब मौसम साफ होने के बाद निगम ने लाहौल के साथ कुल्लू और मनाली से चलने वाले 24 लंबे व छोटे रूटों पर बसों का संचालन कर दिया है.

लंबे व छोटे रूटों पर भी HRTC बस सेवा शुरू

निगम ने लोगों की सुविधा के लिए बसों के रूटों को बढ़ाया है. निगम ने लंबे रूटों पर मनाली से दिल्ली, मनाली-हरिद्वार, मनाली-चंडीगढ़, मनाली-शिमला, मनाली-धर्मशाला तथा पठानकोट के लिए बस सेवा नियमित रूप से आरंभ कर दी है. HRTC केलांग डिपो ने कुल्लू से किलाड़, कुल्लू-केलांग, मनाली-रिकांगपिओ, किलाड़-कुल्लू, उदयपुर-कुल्लू, रिकांगपिओ-केलांग सहित 24 रूटों पर बसें भेजी जा रही है.

मौसम साफ होने से बस सेवा हुई शुरू, कोविड 19 के दिशा निर्देशो करना होगा पालन

HRTC केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि मौसम को देखते हुए निगम ने लाहौल और अन्य लंबे रूटों के लिए बस सेवा का विस्तार किया है. उन्होंने यात्रियों को सरकार की ओर से जारी किए कोविड 19 के दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा है. यात्रा करते समय सवारियां मास्क पहनना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़े:- हिमाचल में सूखे जैसे हालात, मार्च महीने में 62 फीसदी कम हुई बारिश

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.