ETV Bharat / state

BRO ने बहाल की केलांग-उदयपुर सड़क, रोहतांग के जल्द शुरू होगी आवाजाही - एसडीएम केलांग अमर नेगी

लाहौल घाटी में बीआरओ के जवानों ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए केलांग-उदयपुर सड़क को बहाल करने में कामयाबी हासिल की है. इससे अब लोगों की परेशानियां कुछ हद तक कम होंगी.

बीआरओ ने केलांग से उदयपुर को जोड़ दियाबीआरओ ने केलांग से उदयपुर को जोड़ दिया
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 10:18 AM IST

कुल्लू: लाहौल घाटी में बर्फ हटाने के कार्य में जुटे बीआरओ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. बीआरओ ने केलांग से उदयपुर को जोड़ दिया है. यहां 94 आरसीसी के जवानों ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए जहां केलांग-उदयपुर सड़क को बहाल करने में कामयाबी हासिल की है. मनाली-लेह मार्ग पर भी बर्फ हाटाने का कार्य जोरों से चल रहा है. उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि बीआरओ के 94 आरसीसी के जवानों ने 48 किलो मीटर लंबी सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. उदयपुर का संपर्क जिला मुख्यालय से जुड़ जाने से जहां लोगों की कुछ हद तक परेशानियां कम होंगी, वहीं लोग आसानी से केलांग पहुंच सकेंगे.

BRO restore road
बीआरओ ने केलांग से उदयपुर को जोड़ दिया

उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम केलांग अमर नेगी ने सड़क का जायजा भी लिया है. केलांग की तरफ से तांदी से आगे बीआरओ की मशीनें मनाली की ओर पहुंच चुकी हैं. सिस्सू की तरफ अधिक बर्फ होने से बीआरओ को यहां सड़क पर बर्फ हटाने में समय लग रहा है. इस क्षेत्र में जहां एक तरफ ग्लेशियरों का मलबा गिरा हुआ है. वहीं, बर्फ हटाना भी बीआरओ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
बीआरओ ने केलांग से उदयपुर को जोड़ दिया

गौर रहे कि मनाली-लेह मार्ग पर बर्फ हटाने के कार्य को अंजाम देने के लिए बीआरओ की तीन टीमों को लगाया गया है. बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मौसम ने उनका आगामी समय में भी साथ दिया तो जल्द ही रोहतांग दर्रे को भी बहाल कर दिया जाएगा. बीआरओ ने रोहतांग बहाली का लक्ष्य मई के पहले सप्ताह का रखा है. प्रशासन भी बीआरओ को पूरा सहयोग दे रहा है. लाहौल में इस बार खराब मौसम ने जहां लोगों को खास परेशान किया है, वहीं भारी बर्फबारी के कारण घाटी में यातायात व्यवस्था भी ठप पड़ हुई है. बीआरओ के जवान खराब मौसम में भी उक्त सड़क की बहाली के कार्य में जुटे रहे और उन्होंने सड़क को बहाल कर दिया. बहरहाल केलांग से उदयपुर जुड़ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

कुल्लू: लाहौल घाटी में बर्फ हटाने के कार्य में जुटे बीआरओ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. बीआरओ ने केलांग से उदयपुर को जोड़ दिया है. यहां 94 आरसीसी के जवानों ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए जहां केलांग-उदयपुर सड़क को बहाल करने में कामयाबी हासिल की है. मनाली-लेह मार्ग पर भी बर्फ हाटाने का कार्य जोरों से चल रहा है. उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि बीआरओ के 94 आरसीसी के जवानों ने 48 किलो मीटर लंबी सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. उदयपुर का संपर्क जिला मुख्यालय से जुड़ जाने से जहां लोगों की कुछ हद तक परेशानियां कम होंगी, वहीं लोग आसानी से केलांग पहुंच सकेंगे.

BRO restore road
बीआरओ ने केलांग से उदयपुर को जोड़ दिया

उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम केलांग अमर नेगी ने सड़क का जायजा भी लिया है. केलांग की तरफ से तांदी से आगे बीआरओ की मशीनें मनाली की ओर पहुंच चुकी हैं. सिस्सू की तरफ अधिक बर्फ होने से बीआरओ को यहां सड़क पर बर्फ हटाने में समय लग रहा है. इस क्षेत्र में जहां एक तरफ ग्लेशियरों का मलबा गिरा हुआ है. वहीं, बर्फ हटाना भी बीआरओ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
बीआरओ ने केलांग से उदयपुर को जोड़ दिया

गौर रहे कि मनाली-लेह मार्ग पर बर्फ हटाने के कार्य को अंजाम देने के लिए बीआरओ की तीन टीमों को लगाया गया है. बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मौसम ने उनका आगामी समय में भी साथ दिया तो जल्द ही रोहतांग दर्रे को भी बहाल कर दिया जाएगा. बीआरओ ने रोहतांग बहाली का लक्ष्य मई के पहले सप्ताह का रखा है. प्रशासन भी बीआरओ को पूरा सहयोग दे रहा है. लाहौल में इस बार खराब मौसम ने जहां लोगों को खास परेशान किया है, वहीं भारी बर्फबारी के कारण घाटी में यातायात व्यवस्था भी ठप पड़ हुई है. बीआरओ के जवान खराब मौसम में भी उक्त सड़क की बहाली के कार्य में जुटे रहे और उन्होंने सड़क को बहाल कर दिया. बहरहाल केलांग से उदयपुर जुड़ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

आखिर 3 माह बाद आपस मे जुड़ा उदयपुर का केलांग से सम्पर्क
बीआरओ ने बहाल किया सड़क मार्ग
कुल्लू

लाहुल घाटी में बर्फ हटाने के कार्य में जुटे बीआरओ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बीआरओ ने  केलांग से उदयपुर को जोड़ दिया है। यहां 94 आरसीसी के जवानों ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए जहां केलांग-उदयपुर सड़क को बहाल करने में कामयाबी हासिल की है, वहीं मनाली-लेह मार्ग पर भी बर्फ हाटाने का कार्य जोरों से चल रहा है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि बीआरओ के 94 आरसीसी के जवानों ने 48 किलो मीटर लंबी सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। उन्होंने बताया कि उदयपुर का संपर्क जिला मुख्यालय से जुड़ जाने से जहां लोगों की कुछ हद तक परेशानियां कम होंगी, वहीं लोग आसानी से केलांग पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि एसडीएम केलांग अमर नेगी ने सड़क का जायजा भी लिया है। केलांग की तरफ से तांदी से आगे बीआरओ की मशीनें मनाली की ओर पहुंच चुकी हैं। उपायुक्त ने बताया कि सिस्सू की तरफ अधिक बर्फ होने से बीआरओ को यहां सड़क पर बर्फ हटाने में समय लग रहा है। इस क्षेत्र में जहां एक तरफ ग्लेशियरों का मलबा गिरा हुआ है, वहीं बर्फ हटाना भी बीआरओ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। गौर रहे कि मनाली-लेह मार्ग पर बर्फ हटाने के कार्य को अंजाम देने के लिए बीआरओ की तीन टीमों को लगाया गया है।   बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मौसम ने उनका आगामी समय में भी साथ दिया तो जल्द ही रोहतांग दर्रे को भी बहाल कर दिया जाएगा। बीआरओ ने रोहतांग बहाली का लक्ष्य मई माह के पहले सप्ताह का रखा है। प्रशासन भी बीआरओ को पूरा सहयोग दे रहा है। उल्लेखनीय है कि लाहुल में इस बार खराब मौसम ने जहां लोगों को खास परेशान किया है, वहीं भारी बर्फबारी के कारण घाटी में यातायात व्यवस्था भी ठप पड़ हुई है। बीआरओ के जवान खराब मौसम में भी उक्त सड़क की बहाली के कार्य में जुटे रहे और उन्होंने सड़क को बहाल कर दिया। बहरहाल केलांग से उदयपुर जुड़ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.