कुल्लू: जिला कुल्लू में लॉकडाउन के चलते कई लोग दिहाड़ी लगाने नहीं जा पा रहे हैं. इसके चलते उनहें दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया है.
ऐसे में कुल्लू अस्पताल में मरीजों की सेवा करने वाली अन्नपूर्णा संस्था आगे आई और कर्फ्यू के बाद कुल्लू व भुंतर में सुबह व शाम के समय 5 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रही हैं.
अन्नपूर्णा संस्था के सेवा भाव को देखते हुए अन्य कई सामाजिक संस्थाएं भी उनकी मदद के लिए आगे आए और धनराशि देकर उनकी मदद कर रही हैं.
अन्नपूर्णा के इस काम को जिला प्रशासन ने भी खूब सराहा है, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संस्था इस्कॉन ने भी मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं.
इस्कॉन संस्था के पदाधिकारियों ने अन्नपूर्णा संस्था के अध्यक्ष विनीत सूद को 51 हजार का चेक सौंपा और भविष्य में भी संस्था की मदद करने का आश्वासन दिया.
इस्कॉन संस्था के सदस्य डॉ. किशोर राणा का कहना है कि अन्नपूर्णा बेहतरीन काम कर रही है और इनके प्रयासों से आज हजारों लोगो को खाना मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: IGMC के डॉक्टर साद रिजवी ने जमातियों से की ये अपील, कुरान शरीफ का भी किया जिक्र