कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली से स्पीति घाटी के चंद्रताल तक एचआरटीसी (HRTC) बस सेवा जल्द शुरू करेगा. केलांग डिपो का इस रूट पर बस का ट्रायल सफल रहा. एचआरटीसी अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही पर्यटकों को यह सुविधा दी जाएगी. इसके पहले सैलानियों को यहां जाने के लिए टैक्सी का सहारा लेना पड़ता था.
496 रुपए में 110 किलोमीटर का सफर
हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि 496 रुपए में सैलानी चंद्रताल का सफर कर सकेंगे. इससे पहले सैलानियों (tourists) को पहुंचने के लिए टैक्सी का सहारा लेना पड़ता था और 10 हजार तक चुकाना पड़ता था. बता दें कि सीबी रेंज के बीच स्थित चंद्रताल झील तक पहुंचने के लिए हर साल हजारों सैलानी यहां आते हैं. एचआरटीसी बस सेवा शुरू होने के बाद सफर सस्ता हो जाएगा.
अटल टनल का नजारा देख सकेंगे पर्यटक
मनाली से चंद्रताल की दूरी 110 किमी है. पर्यटकों को अटल रोहतांग टनल (Atal Tunnel Rohtang) होकर चंद्रताल झील तक पहुंचाया जाएगा. क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा के मुताबिक एमडी के आदेश के बाद चंद्रताल झील तक बस का ट्रायल किया गया जो कामयाब रहा. मंगल चंद मनेपा ने बताया कि अब जल्द ही मनाली-चंद्रताल के बीच 37 सीटर बस को चलाई जाएगी. बस उसी दिन मनाली वापस लौटेगी.
ये भी पढ़ें : कुल्लू से वापिस हरियाणा लौटे CM खट्टर, अटल टनल और रोहतांग दर्रे का किया दौरा