ETV Bharat / state

इस वजह से दिल्ली-लेह बस सेवा बंद, अब अगले साल ही होगी शुरू - दिल्ली लेह रूट

हिमाचल परिवहन निगम ने रूट दिल्ली-लेह मार्ग पर बस सेवा को बंद कर दिया है. सितंबर के महीने के बाद बर्फबारी की आंशका और यात्रियों की सुरक्षा को देखते यह निर्णय लिया गया है.

दिल्ली-लेह बस सेवा
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 2:55 PM IST

मनाली: हिमाचल परिवहन निगम के सबसे लंबे दिल्ली लेह रूट पर चलने वाली बस सेवा को बंद कर दिया गया है. करीब साढे़ तीन महीने तक सेवा देने के बाद एचआरटीसी ने इसे 16 सितंबर से अधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है.


बता दें कि बीस जून को केलंग के एसडीएम अमर नेगी ने हरी झंडी देकर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरुआत की थी. अब यह बस सेवा जिला मुख्यालय केलांग से आगे नहीं जाएगी और दिल्ली से केलांग तक ही फिलहाल जारी रहेगी.

वीडियो


एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया दिल्ली से लेह रूट पर चलने वाली निगम की यह बस सेवा देश में सबसे लंबे रूटों में शामिल है. इसमें निगम के छह चालक और परिचालक सेवा देते हैं. बारलाचा और तंगलंगला दर्रा से गुजरने वाला यह रूट 18 हजार फीट की ऊंचाई से होकर गुजरता है. मौसम के मिजाज और बर्फबारी की आशंका को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढे़ं- कांग्रेस विधायक ने बाढ़ नियंत्रण विभाग पर जड़े गंभीर आरोप, कहा- सरकारी पैसे की हो रही लूट


बता दें कि इस मार्ग में सितंबर के महीने के बाद कभी भी बर्फबारी हो जाती है और कई बार वाहन बीच मार्ग में ही फंस जाते हैं. इसी के चलते सभी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हर साल 15 सितंबर के बाद इस मार्ग पर बस सेवा को बंद कर दिया जाता है.

मनाली: हिमाचल परिवहन निगम के सबसे लंबे दिल्ली लेह रूट पर चलने वाली बस सेवा को बंद कर दिया गया है. करीब साढे़ तीन महीने तक सेवा देने के बाद एचआरटीसी ने इसे 16 सितंबर से अधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है.


बता दें कि बीस जून को केलंग के एसडीएम अमर नेगी ने हरी झंडी देकर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरुआत की थी. अब यह बस सेवा जिला मुख्यालय केलांग से आगे नहीं जाएगी और दिल्ली से केलांग तक ही फिलहाल जारी रहेगी.

वीडियो


एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया दिल्ली से लेह रूट पर चलने वाली निगम की यह बस सेवा देश में सबसे लंबे रूटों में शामिल है. इसमें निगम के छह चालक और परिचालक सेवा देते हैं. बारलाचा और तंगलंगला दर्रा से गुजरने वाला यह रूट 18 हजार फीट की ऊंचाई से होकर गुजरता है. मौसम के मिजाज और बर्फबारी की आशंका को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढे़ं- कांग्रेस विधायक ने बाढ़ नियंत्रण विभाग पर जड़े गंभीर आरोप, कहा- सरकारी पैसे की हो रही लूट


बता दें कि इस मार्ग में सितंबर के महीने के बाद कभी भी बर्फबारी हो जाती है और कई बार वाहन बीच मार्ग में ही फंस जाते हैं. इसी के चलते सभी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हर साल 15 सितंबर के बाद इस मार्ग पर बस सेवा को बंद कर दिया जाता है.

Intro:लोकेशन मनाली
हिमाचल पथ परिवहन निगम के सबसे लंबे रूट पर बस सेवा हुई बंद ।
दिल्ली से लेह के मध्य चलने वाली बस सेवा को किया गया बंद
करीब साढे़ तीन माह तक सेवा देने के बाद 16 सित्मबर से अधिकारिक तौर किया गया बंद ।
अब अगले वर्ष ही आरम्भ दिल्ली से लेह के मध्य बस सेवा ।
दिल्ली से केलांग के मध्य सुचारू रहेंगी बस सेवा

Body:एंकर :- हिमाचल पथ परिवहन निगम के सबसे लंबे रूट दिल्ली-लेह मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को बंद कर दिया गया है। करीब साढे़ तीन माह तक सेवा देने के बाद एचआरटीसी ने इसे 16 सित्मबर से अधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। 20 जून को केलंग के एसडीएम अमर नेगी ने हरी झंडी देकर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरुआत की थी। अब यह बस सेवा जिला मुख्यालय केलंग से आगे नहीं जाएगी तथा दिल्ली से केलंग तक ही फिलहाल जारी रहेगी। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया दिल्ली से लेह रूट पर चलने वाली निगम की यह बस सेवा देश में सबसे लंबे रूटों में शामिल है। इसमें निगम के छह चालक और परिचालक सेवा देते हैं।
बारलाचा तथा तंगलंगला दर्रा से गुजरने वाला यह रूट 18 हजार फीट की ऊंचाई से होकर गुजरता है। इस दूरी को तय करने में 32 घंटे का समय लगता है। मौसम के मिजाज और बर्फबारी की आशंका को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है।Conclusion:बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम पिछले कई वर्षो से दिल्ली लेह मार्ग पर अपनी सेवाएं देता आया है और इस बार भी 20 जून से इस मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपनी बस सेवा को आरम्भ किया था और अब 16 सित्मबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इस मार्ग पर लगभग साढे तीन महीने तक बस सेवा प्रदान करने के बाद इस बस को बंद कर दिया है और यह फैसला यात्रियों को सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। बता दें कि इस मार्ग में सित्मबर के महीनें के बाद कभी भी बर्फबारी हो जाती है और कई बार वाहन बीच मार्ग में ही फंस जाते हैं । इसी के चलते सभी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हर साल 15 सित्मबर के बाद इस मार्ग पर बस सेवा को बंद कर दिया जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.