ETV Bharat / state

तिरपाल के सहारे ट्रैफिक टनल में रोकी जा रही पानी की लीकेज, सामने आई HPPCL की बड़ी लापरवाही - कुल्लू ताजा खबर

जल विद्युत परियोजना की ट्रैफिक टनल से आम लोगों को सफर करना मुश्किल हो रहा है. टनल में बरसाती नाले की वजह से पानी बहता है. वहीं, टनल में बिजली की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ट्रैफिक टनल में पानी की लीकेज
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:05 AM IST

कुल्लू: सैंज जल विद्युत परियोजना की ट्रैफिक टनल से आम लोगों को सफर करना मुश्किल हो रहा है. टनल में बरसाती नाले की वजह से पानी बहता है. वहीं, टनल में बिजली की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

एचपीपीसीएल ने टनल में पानी की लीकेज को रोकने के लिए तिरपाल और एल्युमिनियम की चादर लगा रखी है. कई सालों से टनल की यही हालत है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है. पानी की तेजधार से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे बड़ा सड़क हादसा होने का अंदेशा बना रहता है.

सैंज जल विद्युत परियोजना शाढ़ावाई के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश का कहना है कि निहारनी ट्रैफिक टनल में पानी के रिसाव के कारण बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि टनल से रिसने वाले पानी का जल्द स्थाई समाधान किया जाएगा. वहीं, सड़क पर टायरिंग भी की जाएगी.

कुल्लू: सैंज जल विद्युत परियोजना की ट्रैफिक टनल से आम लोगों को सफर करना मुश्किल हो रहा है. टनल में बरसाती नाले की वजह से पानी बहता है. वहीं, टनल में बिजली की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

एचपीपीसीएल ने टनल में पानी की लीकेज को रोकने के लिए तिरपाल और एल्युमिनियम की चादर लगा रखी है. कई सालों से टनल की यही हालत है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है. पानी की तेजधार से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे बड़ा सड़क हादसा होने का अंदेशा बना रहता है.

सैंज जल विद्युत परियोजना शाढ़ावाई के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश का कहना है कि निहारनी ट्रैफिक टनल में पानी के रिसाव के कारण बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि टनल से रिसने वाले पानी का जल्द स्थाई समाधान किया जाएगा. वहीं, सड़क पर टायरिंग भी की जाएगी.

Intro:तिरपाल और चादर के सहारे ट्रैफिक टनल में पानी की लीकेज़ रोक रहा सैंज परियोजना प्रबंधनBody:


जिला कुल्लू की सैंजघाटी जल विद्युत परियोजनाओं के सिलसिलेवार घटनाक्रम के मशहूर है l दर्जनों छोटी-बड़ी जल विद्युत् परियोजनाओं को आश्रय दिए हुए सैंज उप तहसील की तकरीबन पंद्रह पंचायतें परियोजना निर्माण से लेकर आज तक किसी न किसी तरह परेशान रही है l बीते कई वर्षों से परियोजना के कार्य के चलते टनल रिसाव, घरों में दरारें, खेतों का भूस्खलन, बांध क्षेत्र से अचानक छोड़े जाने बाले से पानी से हमेशा डर के साए में रहने बाले लोगों को दिन-प्रतिदिन नई-नई उलझनें पैदा हो रही है l आये दिनों सौ मेगावॉट की विद्युत उत्पादन क्षमता बाली सैंज जल विद्युत परियोजना की ट्रैफिक टनल से आम लोगों को सफर करना मुश्किल हो गया है l सैंज जल विद्युत परियोजना का बांधक्षेत्र उपतहसील की गाड़ापारली व शांघड़ के क्षेत्र में बनाया गया है और यहां तक परियोजना का निर्माण करने बाली कंपनी हिमाचल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hppcl)द्वारा सड़क निकालने से मैल, मझान, निहारनी, बाह, चैणगा, शुगाड़, शाकटी, मरौड़, कुटला व लपाह इत्यादि गांवों को जोड़ने बाला पैदल रास्ता खराब हो गया l हालांकि न्यूली से निहारनी गाँव तक सड़क निकलने से आम लोगों को करीब पांच किलोमीटर की पैदल दुरी कम हो गई लेकिन सड़क की हालत ठीक न होने से लोगों को आने-जाने में भी मुश्किल हो रही है l निहारनी गाँव में बनी परियोजना की डैम साईट को न्यूली से जोड़ने बाली सड़क में छोटी-छोटी दो सुरंगों का निर्माण किया गया है लेकिन प्रदेश का नामी निगम होने के बाबजूद आम लोगों की जान पर आने बाले खतरे को दरकिनार करना एचपीपीसीएल के साथ-साथ आम जनमानस को भी घटक साबित हो सकता है l आलम यह है कि ट्रैफिक के लिए बनी दो सुरंगों की हालत बद से बदत्तर है जिनमें से एक में बिजली न होने से दिन के उजाले में भी घुप अन्धेरा छाया रहता है जबकि दुसरी ट्रैफिक टनल में रोशनी का प्रबंध तो है लेकिन टनल में तरफ पानी ही पानी निकल रहा है l टनल के अंडर पानी की धारा इतनी तेज़ है कि यहां से न तो पैदल यात्री गुज़र सकते और न ही दो पहिया चल सकते है l इतना ही नहीं जगह-जगह बह रहे इस तेजधार पानी से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं और पूरी सडक में कीचड़ ही कीचड़ होने से वाहनचालकों व पैदल यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है l एक ओर परियोजना का निर्माण कर रही कंपनियां सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व के नाम पर स्थानीय लोगों के लिए सुविधाएं देने का राग अलापती रहती है वहीं परियोजना शुरू होने से लेकर अभी तक लोगों को कई तरह की मुश्किलों के जूझना पद रही है l मज़े की बात यह है कि एचपीपीसीएल कंपनी ने टनल में लगातार बह रहे इस पानी को रोकने के लिए या तो प्लास्टिक की तिरपाल का सहारा लिया है या फिर एल्युमीनियम की चादर l आम लोगों के साथ किये गये इस भद्दे मजाक से घाटी के लोगों में भारी रोष है l शांघड़ पंचायत प्रधान सवित्रा देवी, उपप्रधान लेदराम, लपाह बार्ड के सदस्य बेली राम, पूर्व बार्ड सदस्य कोम दत्त ने कहा कि कंपनी को ट्रैफिक टनल में उचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आम लोगों को किसी तरह की मुश्किलों का समाना न करना पड़े l

Conclusion:बॉक्स
निहारनी ट्रैफिक टनल में पानी के रिसाव के कारण सड़क में गड्ढे पड़ रहे हैं हालांकि एक वर्ष पूर्व सड़क की टायरिंग हुई है जिसे अब दोबारा ठीक किया जाएगा l
:- सुरेश, वरिष्ठ प्रबंधक, सैंज जल विद्युत परियोजना शाढ़ावाई l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.