मनाली: आराध्य देवी मां हिडिम्बा के जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला डूंगरी मेला स्थगित कर दिया हैं. यह मेला हर वर्ष 14 से 17 मई तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था. इस साल कोरोना महामारी के चलते यह मेला नहीं मनाया जाएगा. चार दिवसीय इस मेले को मिनी दशहरा भी कहा जाता है, क्योंकि दर्जनों देवी देवता हजारों कारकुनों व देवलुओं संग शिरकत करते हैं.
ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस मेले के आयोजन तक सब ठीक हो जाएगा, लेकिन महामारी के चलते बिगड़ रहे हालात को देखते हुए पहली बार सैकड़ों वर्षों में मेले का आयोजन रद्द करना पड़ा है. सैकड़ों वर्षों से लगातार ऐतिहासिक माता हिडिम्बा परिसर व मनु की नगरी मनाली गांव में मेले का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस बार मेला आयोजित न होने से श्रद्धालुओं में निराशा है.
माता हिडिम्बा के पुजारी शाम लाल ने बताया कि महामारी से सुरक्षा व सावधानी की दृष्टि से एतिहातन ढूंगरी मेले को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि सभी अपने अपने घरों में रहकर अपने आराध्य देवी देवताओं का सुमिरन करें, ताकि शीघ्र अति शीघ्र इस महामारी से छुटकारा मिल सके.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी: पेट्रोल-डीजल, सीमेंट, बिजली हो सकते हैं महंगे