कुल्लूः हिंदू जागरण मंच कुल्लू ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. इसके माध्यम से हिंदू जागरण मंच ने प्रदेश महामंत्री पर बिलासपुर जिला में दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने की मांग की है. मंच का कहना है कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा.
राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय ढालपुर पहुंचकर एसडीम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. हिंदू जागरण मंच कुल्लू के अध्यक्ष अनुराग शर्मा का कहना है कि प्रदेश महामंत्री ने इंटरनेट पर छपी एक किताब के कुछ अंश अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किए थे, लेकिन उस किताब के शेयर करने को लेकर विशेष समुदाय के लोगों ने उन पर एफआईआर दर्ज करवाई. यह पूरी तरह से गलत है.
ये भी पढ़ें : पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा
आंदोलन तेज करनी की कही बात
हिंदू जागरण मंच का कहना है कि प्रदेश महामंत्री कमल गौतम ने किसी की भावनाओं को कोई ठेस नहीं पहुंचाई है. अगर उन पर दर्ज एफआईआर को रद्द नहीं किया गया, तो हिंदू जागरण मंच पूरे प्रदेश में आंदोलन को तेज करेगा.
ये भी पढ़ें: सिंचाई नहरों का हाल बेहाल