कुल्लू: हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद एक बार फिर से सैलानियों की भीड़ प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर उमड़ने लगी है. क्रिसमस के दौरान भी हिमाचल के सभी पर्यटन स्थल हजारों सैलानियों की भीड़ के साथ गुलजार रहे. वही, अब नए साल के जश्न के लिए भी सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में नए साल के जश्न के लिए जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटन कारोबारी ने तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां पर साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ होटल में भी कई आकर्षक कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों ने होटल की भी बुकिंग कर ली है. ताकि 31 दिसंबर की रात उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो यहां पर क्रिसमस के दौरान एक लाख से अधिक पर्यटक मनाली में मौजूद रहे. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के मणिकर्ण, कसोल, तोष में भी 30,000 से अधिक सैलानी मौजूद रहे. बंजार घाटी के गुशेनी और जिभी में भी सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ी. अब नए साल के जश्न के लिए भी यहां पर होटल संचालकों के द्वारा कुलवी नाटी का इंतजाम किया गया है. न्यू ईयर क्वीन जैसी कई अन्य प्रतियोगिता भी सैलानियों के बीच करवाई जाएगी. सैलानियों के लिए पैराग्लाइडिंग राफ्टिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का भी पैकेज होटल संचालकों के द्वारा दिया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक सैलानी कुल्लू मनाली का रुख कर सके और नए साल के जश्न को यादगार बना सके.
जिला कुल्लू में सैलानियों की भारी भीड़ को देखते हुए कुल्लू पुलिस के द्वारा भी ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. क्रिसमस के दौरान हजारों वाहनों की आवाजाही के चलते सैलानियों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा था और पुलिस के कर्मचारियों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ी थी. ऐसे में अब जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली, मणिकर्ण, बंजार में पुलिस द्वारा अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वही, वाहन चालकों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी जा रही है. 500 से अधिक पुलिस जवान जगह-जगह पर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पार्किंग स्थलों के बारे में भी सैलानियों को जानकारी दी जा रही है. ताकि वे अपनी गाड़ियों को चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही पार कर सके.
जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही के चलते यहां पर न्यू ईयर तक सभी होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. इससे पहले जुलाई, अगस्त माह में आई प्राकृतिक आपदा के चलते होटल पूरी तरह से खाली चल रहे थे. ऐसे में क्रिसमस और नए साल पर कारोबार अच्छा हो. इसके लिए मनाली होटल एसोसिएशन के द्वारा माता हिडिंबा दरबार में भी प्रार्थना की गई थी और वहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था. अब यहां पर सभी होटल सैलानियों से पूरी तरह पैक हो गए हैं और लंबे समय के बाद बेहतर कारोबार होने के चलते होटल कारोबारी के चेहरे भी खिल गए हैं.
जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर 24 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक 4 लाख से अधिक सैलानियों ने विभिन्न पर्यटन स्थलों पर अपनी दस्तक दी है. इनमें सबसे अधिक पर्यटक मनाली के अटल टनल से होते हुए लाहौल घाटी पहुंचे. पर्यटक इन दिनों बर्फ देखने के लिए लाहौल घाटी के सिस्सू, कोकसर का रुख कर रहे हैं. क्योंकि बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते लाहौल के विभिन्न इलाके बर्फ से सफेद हो गए हैं. जबकि मनाली की ओर बर्फबारी न होने के चलते यहां पर अभी भी पर्यटन स्थल सूने पड़े हुए हैं. ऐसे में अब होटल कारोबारी को उम्मीद है कि आने वाले नए साल के जश्न में मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी होगी, जिससे घाटी का पर्यटन कारोबार काफी अच्छा होगा.
जिला कुल्लू के पर्यटन कारोबारी अभिनव वशिष्ट, हरिकृष्ण, लक्ष्मण ठाकुर, मनोज शर्मा, जसवंत ठाकुर का कहना है कि अब क्रिसमस के बाद सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार है और होटल का जो स्टाफ घर भेजा गया था, उसे भी वापस बुला लिया गया है. मनाली में 2 जनवरी से विंटर कार्निवाल का भी आयोजन हो रहा है. ऐसे में 5 जनवरी तक यहां के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहेंगे. उसके बाद अगर घाटी में बर्फबारी होती है तो मार्च तक यहां पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी रहेगी, जिससे पर्यटन कारोबारी को भी काफी फायदा होगा.
मनाली के माल रोड पर नए साल के मौके पर कुल्लुवी नाटी का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमे स्थानीय महिला मंडल की महिलाए शामिल होंगी. इसके अलावा डीजे का भी प्रबंध किया जाएगा. ताकि शाम के समय सैलानी मनाली के माल रोड पर झूम सके. इस दौरान हुड़दंगियों पर भी पुलिस का पहरा होगा और माल रोड के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी पुलिस के कर्मचारी गश्त करते रहेंगे. वही, कसोल और मणिकर्ण में भी पुलिस के द्वारा विशेष रूप से गश्त की जाएगी. ताकि सैलानियों को नए साल के जश्न में कोई खलल न डाल सके.
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि क्रिसमस के दौरान भी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस के कर्मचारी माइनस तापमान में भी डटे रहे. अब अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों के तैनाती विभिन्न जगहों पर की गई है. वाहन चालकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वे यहां पर यातायात नियमों का पालन करें. ताकि नए साल के जश्न में उन्हें ट्रैफिक जाम व अन्य दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की हसीन वादियों में मनाइए नये साल का जश्न, सैलानियों के लिए कुल्लू और लाहौल तैयार