ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर में होने जा रही खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम रवाना - खेलो इंडिया प्रतियोगिता

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित होने जा रही खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम भी रवाना हो गई है. हिमाचल की इस टीम में विभिन्न प्रतिसपर्धाओं में भाग ले रहे 80 खिलाड़ी शामिल हैं. (khelo india competition in gulmarg) (Himachal Pradesh Winter Games Association)

Himachal team went for khelo india competition
Himachal team went for khelo india competition
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 8:57 PM IST

कुल्लू: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित होने जा रही खेलो इंडिया प्रतियोगिता के शीतकालीन सत्र के लिए अब हिमाचल प्रदेश की टीम भी रवाना हो गई है. हिमाचल प्रदेश की टीम में शामिल 80 खिलाड़ियों को मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाई और उन्हें इस प्रतियोगिता में विजेता होने के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

बता दें क कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में यह प्रतियोगिता 14 फरवरी को आयोजित होगी और इस प्रतियोगिता में देशभर के डेढ़ हजार खिलाड़ी भी भाग लेंगे. हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने 80 सदस्यों की टीम के हर एक खिलाड़ी से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया.

वहीं, हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि देशभर के डेढ़ हजार खिलाड़ी इस शीतकालीन सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्कीइंग, अल्पाइन स्कीइंग, नार्डिक स्कीइंग, स्नो रग्बी, आईस स्टॉक स्पोर्ट, स्नो बेसबाल, स्नोशू रनिंग, आईस हॉकी और स्पीड स्केटिंग जैसी स्पर्धाएं आयोजित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करना है. साथ ही शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें: Himachal Saras Fair 2023: हिमाचली डिश 'सिड्डू' की खुशबू से महका चंडीगढ़, चटकारे लेकर खा रहे लोग

कुल्लू: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित होने जा रही खेलो इंडिया प्रतियोगिता के शीतकालीन सत्र के लिए अब हिमाचल प्रदेश की टीम भी रवाना हो गई है. हिमाचल प्रदेश की टीम में शामिल 80 खिलाड़ियों को मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाई और उन्हें इस प्रतियोगिता में विजेता होने के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

बता दें क कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में यह प्रतियोगिता 14 फरवरी को आयोजित होगी और इस प्रतियोगिता में देशभर के डेढ़ हजार खिलाड़ी भी भाग लेंगे. हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने 80 सदस्यों की टीम के हर एक खिलाड़ी से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया.

वहीं, हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि देशभर के डेढ़ हजार खिलाड़ी इस शीतकालीन सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्कीइंग, अल्पाइन स्कीइंग, नार्डिक स्कीइंग, स्नो रग्बी, आईस स्टॉक स्पोर्ट, स्नो बेसबाल, स्नोशू रनिंग, आईस हॉकी और स्पीड स्केटिंग जैसी स्पर्धाएं आयोजित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करना है. साथ ही शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें: Himachal Saras Fair 2023: हिमाचली डिश 'सिड्डू' की खुशबू से महका चंडीगढ़, चटकारे लेकर खा रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.