शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने उपाध्यक्ष राम सिंह को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एक दिन पहले ही पार्टी ने चार पूर्व विधायकों और प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार को भी पार्टी से निकाल दिया था.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी एक के बाद एक करके कई कड़े फैसले लिए हैं इसी कड़ी में मंगलवार (1 नवंबर) को पार्टी ने एक बार फिर कड़ा फैसला लेते हुए हिमाचल प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष राम सिंह को 6 सालों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है.
![Himachal Pradesh Election 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16803434_ram.jpg)
बीजेपी नेता राम सिंह पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में खड़े हुए थे, जिसके बाद पार्टी ने ये फैसला किया. इसके पहले बीजेपी ने 31 अक्टूबर को पार्टी के 4 पूर्व विधायकों और एक पूर्व उपाध्यक्ष को 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया था इन सभी के ऊपर भी पार्टी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरने का आरोप था.
ये भी पढे़ं- Amit Shah Chamba Rally: केंद्र में भी मां बेटे की पार्टी और हिमाचल में भी मां बेटे की पार्टी: अमित शाह