कुल्लू: जिला कुल्लू के किशन लाल ने साउथ कोरिया में आयोजित एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में दो गोल्ड मेडल पर हासिल करके जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता के पहले दिन ही किशन लाल ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था और अब जेवलिन थ्रो में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. 20 मई तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल्लू के किशन लाल ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.
एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में झटके 2 गोल्ड मेडल: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और जिला कुल्लू से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स खिलाड़ी किशन लाल ने 12 मई को ही एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया था. वहीं, सोमवार को हुई जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में फिर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है. वर्तमान समय में किशन लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा में बतौर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा में कार्यरत हैं.
साउथ कोरिया में चमकाया भारत का नाम: प्रतियोगिता शुरू होने से पहले किशनलाल ने बाकायदा फेसबुक पर यह लिखा था कि जैवलिन थ्रो मेरा पसंदीदा खेल है. इसी हौसले के साथ जब वह जोंबुक 2023 में साउथ कोरिया के अंतरराष्ट्रीय एथलिट मैदान में उतरे तो जज्बे और जनून के साथ प्रतियोगिता को जीत कर गोल्ड मेडल हासिल किया. जानकारी के अनुसार एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स-2023 प्रतिस्पर्धा की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 22 देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया. इन खिलाडियों को पछाड़ते हुए भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट खिलाड़ी किशन लाल ने प्रथम स्थान हासिल किया. जैवलिन थ्रो में पहले नंबर पर भारत, दूसरे स्थान पर हंगरी और तीसरे स्थान पर जापान रहा.
ये भी पढे़ं: Durg: दुर्ग की चंद्रकला ओझा ने रच दिया इतिहास, लगातार 8 घंटे तैरकर बनाया विश्व रिकाॅर्ड